प्रखंड लौकही निवासी देवीलाल मंडल द्वारा आवास उपलब्ध कराने से संबंधित आवेदन दिया गया। अनुश्रवण एजेंसी निर्मल कुमार द्वारा महीनों से लंबित पेयजल योजना मरम्मती कार्य का लंबित भुगतान करवाने से संबंधित शिकायत किया गया। वार्ड नंबर 09 नगर निगम निवासी मनोज कुमार महतो द्वारा नल जल योजना में अनुरक्षक भत्ता न मिलने से संबंधित शिकायत किया गया। ग्राम पोस्ट भवानीपुर निवासी राजेश कुमार झा द्वारा उनके निजी जमीन पर उनके परिजन के द्वार अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसे हटवाने से संबंधित शिकायत किया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर उपविकास आयुक्त दीपेश कुमार अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया । गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 27 दिसंबर को कुल 71 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले. प्रखंड कार्यालय, राजनगर निवासी रंजू देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में नाम होने के बावजूद लाभ नहीं मिलने से संबंधित शिकायत किया गया। ग्राम महीनाथपुर निवासी जीवछ चौपाल द्वारा उनके पिता के नाम से मिलने वाला पर्चा वाला जमीन से नाम काटने से संबंधित शिकायत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें