भोपाल : गुरव समाज कल्याण संघ की साप्ताहिक बैठक संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

भोपाल : गुरव समाज कल्याण संघ की साप्ताहिक बैठक संपन्न

Gurav-samaj-bhopal
भोपाल (रजनीश के झा)। स्थानीय गुरव समाज के प्रादेशिक संगठन की साप्ताहिक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के सभी शहरों से पदाधिकारी और सदस्य वर्चुअली  शामिल रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष विकास काले ने बताया कि संघ द्वारा पिछले एक वर्ष से संगठन के सभी सदस्यों की सप्ताहिक वर्चुअली बैठक ली जाती है। जिसमे बहुत से अहम मुद्दों पर चर्चा कर सभी की सहमति से समाज हित के निर्णय लिए जाते है।  प्रिंट मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने ने बताया कि ये बैठक सोशल मीडिया गूगल मीट एप्लिकेशन पर ली जाती है।  प्रदेश अध्यक्ष बलराम काले ने बताया कि बैठक में संघ की त्रैमासिक बैठक आयोजन को लेकर चर्चा की गई साथ ही आगामी होने वाले परिचय सम्मेलन की रूप रखेगा तय की गई। परिचय सम्मेलन की गठित समिति को जल्द से जल्द कार्य शुरू करने हेतु निर्देशित गया। बैठक में संघ के कार्यकारिणी विस्तार में जुड़े नव सदस्यों  भी शामिल हुए जिसका अध्यक्ष महोदय ने स्वागत किया। बैठक में त्रैमासिक बैठक हेतु स्थान निश्चित किया गया। तथा आगामी वर्ष 2025 में होने वाले समस्त बड़े आयोजनों पर जिसमें समाजिक जनगणना करना, परिचय सम्मेलन जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष बलराम काले, सचिव महेश पांजरे, कोषाध्यक्ष दिनेश बड़ोदिया, उपाध्यक्ष विकास काले, प्रिंट मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने, उमेश चोलकर , जयंत भद्रवाले, दीपक गोरे, श्रीमती भारती तेवड़ा, हिमेश निमाडे, घनश्याम निमाडे, सुनील देवराय, निलेश भद्रवाले एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: