वहीं गेंदबाजी में झंझारपुर क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित झा ने 37 रन देकर 5 विकेट, आशीष झा ने 35 रन देकर 2 विकेट, अंकित कुमार ने 23 रन देकर 2 विकेट लिये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झंझारपुर क्रिकेट क्लब ने 27.2 ओवर में 168 रन बनाया। झंझारपुर क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में अंकित कुमार ने 27 रन, राहुल झा ने 17 रन, आदित्य सिंह ने 7 रन, अंकित झा ने 34 रन, आशीष झा ने 52 रन, असरार सिद्दीकी ने 8 रन, नीतीश झा ने नाबाद 5 रन बनाये। गेंदबाजी में टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष काश्यप ने 40 रन देकर 3 विकेट, आयुष आनंद ने 20 रन देकर 2 विकेट, अभिषेक झा ने 17 रन देकर 2 विकेट विकेट प्राप्त किया। आज का मैन ऑफ द मैच अंकित झा को रहिका के समाजसेवी हेमंत झा के हाथों प्रदान किया गया। आज के मैच के निर्णायक रविन्द्र कुमार सिंह और जयशंकर कुमार थे। कल का मैच डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल और टाउन क्रिकेट क्लब रेड, मधुबनी के बीच मैच खेला जायेगा।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024 - 25 का मैच झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर और टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी के बीच खेला गया। आज का मैच में टाउन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्णायकों के द्वारा 35 - 35 ओवर का मैच करवाने का निर्णय लिया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 27.3 ओवर खेलकर अपने सभी 10 विकेट खोकर 166 रन बनाया। बल्लेबाजी में संजय यादब ने 5 रन, उत्तम भारद्वाज ने 10 रन, अबिनिष यादव ने 10 रन, सतीश कुमार ने 2 रन, आयुष आनंद ने 32 रन, आयुष काश्यप ने 39 रन, राजीव रॉय ने 12 रन, गौरव कुमार मिश्रा ने 8 रन, अभिषेक झा ने 12 रन, कुलदीप पासवान ने 7 रन और अभिषेक कुमार ने नाबाद 5 रन बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें