आईईएस पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के छात्रों द्वारा खेल, नृत्य, कॉमेडी और हास्य के साथ एक उच्च-ऊर्जा कार्यक्रम पेश किया गया। शानदार रैंप वॉक ने छात्रों को अपनी शैली का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। पार्टी के उपरांत आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रो को मिस्टर ईव अंश जैन, मिस ईव गरुमा त्यागी, मिस्टर डैशिंग कृष्णा संधानी, मिस एलिगेंट परिधि राठौड़, मिस्टर आईईएस सिद्धांत राठौड़, मिस आईईएस रिधिमा मिश्रा आदि टाइटल ने नवाजा गया। समारोह के अंत में प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कव्थेकर, डाइरेक्टर आईईएस पब्लिक स्कूल, भोपाल एवं सीहोर छात्रों को विदाई देते हुए, छात्रो को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा बारहवीं क्लास के छात्रो के लिए फेयर वेल का आयोजन आईईएस कैम्पस के सभागार में किया गया। जिसमे वो पल थीम पर आधारित कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और स्कूल के बीच के बंधन को दर्शाया गया। फेयर वेल का शुभारंभ डॉ. सुनीता सिंह, चेयरपर्सन आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल एवं सीहोर द्वारा किया गया। उन्होने छात्रो को अपने कैरियर को उज्जवल बनाने के लिए मार्ग दर्शन दिया साथ ही कहा के आपका जीवन आपकी कहानी है और आपके आगे का रोमांच आपके अपने उद्देश्य और क्षमता को पूरा करने की यात्रा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें