पटना : 30 दिसंबर को होगा चक्का जाम, BPSC पुनर्परीक्षा आयोजित करो : शिवप्रकाश रंजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2024

पटना : 30 दिसंबर को होगा चक्का जाम, BPSC पुनर्परीक्षा आयोजित करो : शिवप्रकाश रंजन

  • आत्महत्या नहीं, सोनू कुमार की हुई सांस्थानिक हत्या, 29 दिसंबर को पूरे बिहार में मोमबत्ती जलाकर दी जाएगी श्रद्धांजलि
  • चक्का जाम में विपक्षी दलों व छात्र–युवा संगठनों से सक्रिय समर्थन की अपील

shiv-prakash-ranjan
पटना, 28 दिसंबर (रजनीश के झा)। भाकपा–माले के अगिआंव से विधायक और युवा संगठन आरवाइए के प्रदेश सचिव शिवप्रकाश रंजन ने कहा है कि  छात्र–युवा संगठन आइसा और आरवाइए ने BPSC अभ्यर्थियों के चल रहे आन्दोलन के पक्ष में आज सरकार को अल्टीमेटम देते हुए घोषणा की है कि यदि रविवार तक पीटी परीक्षा रद्द कर नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ तो 30 दिसंबर को पूरे बिहार का चक्का जाम होगा. उन्होंने कहा कि पटना–दिल्ली की डबल इंजन सरकार के बहरे कानों को सुनाने के लिए सड़क और रेलमार्ग जाम होगा. शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितता हुई है. परीक्षा रद्द करने की मांग चारो तरफ से उठ रही है. अभ्यर्थी ठंड में धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन नीतीश–भाजपा सरकार न सिर्फ बहरी बनी हुई है बल्कि उल्टे न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर अंग्रेजी शासन की याद दिलाने वाला बर्बर लाठीचार्ज करवा रही है.


नीतीश-मोदी सरकार बिहार में सुशासन के बड़े–बड़े दावे करती है पर एक परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने में सफल नहीं है. लोकतांत्रिक मांगें उठाने पर जेल, फर्जी मुकदमे और बर्बर पुलिसिया दमन नियम बनते जा रहे हैं. याद करें कि इसी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्र–छात्राओं पर भी लाठीचार्ज हुआ था. आइसा–आरवाइए ने कहा है कि बिहार इस वक्त शिक्षा और परीक्षा माफियाओं की गिरफ़्त में है. समय पर डिग्री न मिलना, कॉलेज में शिक्षक न होना, परीक्षा में धांधली, पैसे पर बिकती नौकरी और डिग्री बिहार में आम चलन बनता जा रहा है. पर सरकार माफियाओं पर लगाम लगाने की बजाय युवाओं पर लाठियां चला रही है. विदित है कि मुजफ्फरपुर केंद्र पर BPSC–PT परीक्षा देने वाले पटना जिले के पालीगंज के सोनू कुमार नाम के छात्र ने इस तनाव में अपनी जान ले ली. यह आत्महत्या नहीं सांस्थानिक हत्या है जिसका जवाब मोदी–नीतीश की जोड़ी को देना होगा. 30 दिसंबर के चक्का जाम की पूर्व संध्या 29 दिसंबर को पूरे बिहार में मोमबत्ती जलाकर सोनू कुमार को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आइसा–आरवाइए ने सभी विपक्षी राजनीतिक दलों और छात्र–युवा संगठनों से अपील की है कि बिहार के भविष्य के लिए लड़ रहे नौजवानों के पक्ष में एकजुट आंदोलन के लिए आगे आएं और 30 दिसंबर के बिहार का चक्का जाम आंदोलन में सक्रिय हिस्सेदारी करें.

1. BPSC की 70 वीं PT रद्द करो! परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द करो!

2. पेपर लीक–परीक्षा माफिया तंत्र खत्म करो! सख्त कानून बनाओ!

3. पुलिस लाठीचार्ज के दोषियों को दंडित करो!

4. आंदोलनकारी छात्रों को जेल से रिहा करो! फर्जी मुकदमे वापस लो!

5. सोनू कुमार के परिजनों को 5 करोड़ का मुआवजा दो!


इस घोषणा के समय प्रीति कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष, आइसा;  सबीर कुमार, प्रदेश सचिव, आइसा (AISA) और जितेंद्र पासवान, प्रदेश अध्यक्ष, आरवाइए भी विधायक शिवप्रकाश रंजन के साथ मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: