सीहोर। लंबे समय से श्रद्धालुओं में बाबा की भक्ति में संगीतमय प्रस्तुति देने वाले श्री श्याम सखा अरदास मंडल सीहोर के द्वारा आधा दर्जन से अधिक श्याम प्रेमियों को सीहोर से खाटू श्याम के लिए रवाना किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडल के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रवाना होने से पहले इन श्रद्धालुओं का शहर के नमक चौराहे स्थित नव ज्योति संगठन और जिला संस्कार मंच सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने बताया कि मंडल का यह प्रथम प्रयास है जो इन आठ श्रद्धालुओं को पावन नगरी खाटू श्याम के लिए निशुल्क रूप से भेज रहे है। इस यात्रा में श्रद्धालुओं को राजस्थान में बने श्री खाटू श्याम, श्री सालासर धाम, माता मंदिर, इच्छापूर्ण बाला जी मंदिर, श्याम कुंड, श्याम बगीची सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। इनको मंडल के द्वारा रेलवे स्टेशन से बाबा के जयकारों के साथ रवाना किया गया। इसके अलावा रविवार को बाबा श्याम का संकीर्तन का आयोजन शहर के ड्रीम सिटी विश्वनाथ कालोनी सीवन स्काई के पीछे किया जाएगा। इस दौरान भजन प्रवाहक उत्कर्ष अग्रवाल, अखिलेश महेश्वरी और संतोष राठौर शामिल है। श्रद्धालुओं का स्वागत करने वालों में दीपांशु राठौर, आशीष गहलोत, मनोज दीक्षित मामा, आयुष सोनी, दुष्यंत सोनी, प्रांजल अग्रवाल, राघव अग्रवाल, प्रांजल अग्रवाल, राहुल शुक्ला, गगन सोनी आदि शामिल थे।
रविवार, 8 दिसंबर 2024
सीहोर : श्रद्धालुओं का जत्था खाटू धाम के लिए रवाना
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें