- विकाश अकेला विक्कू का रंगदारी सॉन्ग 'राइफल पर रशियन नचा देंगे' हुआ रिलीज
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिंगर विकाश अकेला विक्कू ने अपने नए रंगदारी सॉन्ग 'राइफल पर रशियन नचा देंगे' से एक बार फिर श्रोताओं का दिल जीत लिया है। मिथिभोज भोजपुरी के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। गाने को विकाश अकेला विक्कू ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है, जो इसे और भी खास बनाता है। इस गाने का वीडियो भी बेहद आकर्षक है, जिसमें अभिनेत्री आरती ने अपनी शानदार अदायगी से चार चांद लगा दिए हैं। गाने के बोल विकाश अकेला विक्कू ने खुद लिखे हैं, जबकि इसका मधुर संगीत रुद्रंश रवि ने तैयार किया है। गाने का निर्देशन, छायांकन (डीओपी), और कोरियोग्राफी अरुण गुप्ता ने की है, जो गाने को एक बेहतरीन विजुअल टच देते हैं। एडिटिंग अमित विक्रम ने संभाली है, जिसने वीडियो को बेहद शानदार तरीके से पेश किया है। इस गाने का निर्माता एन. मंडल है। मिथिभोज टीम के सदस्य अशोक 'अश्क' और मोहन कुमार ने इसे एक सफल प्रोजेक्ट बनाने में अहम योगदान दिया है। गाने का ऑल राइट मिथिभोज के पास है। श्रोता इस गाने को सुनकर इसकी रंगदारी और धमाकेदार म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। भोजपुरी म्यूजिक प्रेमियों के लिए यह सॉन्ग एक नया अनुभव है, जो उन्हें झूमने पर मजबूर कर देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें