इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में अतिथि के रूप में मौजूद प्रधान जिला न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, प्रथम श्रेणी जिला न्यायाधीश बिमलेश सहाय और डालसा (जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण) के सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने चिकित्सा शिविर को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सामाजिक प्रतिबद्धता की भूरि भूरि प्रशंसा कीI अतिथियों ने आशीर्वाद वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता के मद्धेनजर "अटल क्लिनिक" का उद्घाटन भी किया।रोटरी ग्रीन के सदस्य रंजीत सिंह टॉक और नीलम जयसवाल ने स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईI नीलम जयसवाल ने रोटरी ग्रीन के सामाजिक उत्तरदायित्व की चर्चा करते हुए आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता से अतिथियों को अवगत कराया,जिसके तत्काल प्रत्युत्तर में प्रधान जिला न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद को वृद्धाश्रम और निर्मल हृदय के आश्रितों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया । उन्होंने रोटरी ग्रीन क्लब को उनके सामाजिक सेवा कार्यों में यथोचित सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।
जमशेदपुर, 26 दिसम्बर (विजय सिंह)। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के तत्वावधान में बाराद्वारी स्थित "आशीर्वाद" वृद्धाश्रम के आश्रितों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें बुजुर्गों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही विटामिन-डी की जाँच भी की गई। सिविल सर्जन कार्यालय के चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट और तकनीकी जानकारों ने आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के रक्तचाप और मधुमेह की जांच की। कुछ मरीजों की जरुरत के मुताबिक फिजियोथेरेपी भी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें