पटना : सीमा शुल्क ने बड़ी कार्यवाई करते रक्सौल में विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को किया जब्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 दिसंबर 2024

पटना : सीमा शुल्क ने बड़ी कार्यवाई करते रक्सौल में विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को किया जब्त

  • जब्त  ई सिगरेट की अनुमानित मूल्य पौने तीन करोड़ रूपये 

E-cigarette-seized-bihar
पटना, 15 दिसंबर (रजनीश के झा)। सीमा शुल्क (निवारण) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एकीकृत चेक पोस्ट (आई सी पी) एवं निवारण रक्सौल के अधिकारियों ने रविवार (15.12.2024) को गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल रेलवे स्टेशन से विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को जब्त किया, जिसका अनुमानित मूल्य पौने तीन करोड़ रूपये है। सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि सीमाशुल्क विभाग द्वारा ई सिगरेट की पूरे देश में एक साथ बरामदगी एवं जब्ती की बसे बड़ी कारवाईयों में से यह एक हैl उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी जब्ती के लिए ने एकीकृत चेक पोस्ट (आई सी पी) एवं निवारण रक्सौल के अधिकारी बधाई के पात्र है । विदित हो के इ सिगरेट भारत मेंपूर्णतः प्रतिबंधित है जो नेपाल के रस्ते भारत में चीन से तस्करी कर लाया जाता है। 


इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि एकीकृत चेक पोस्ट (आईसी पी) एवं निवारण रक्सौल के अधिकारियों ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल रेलवे स्टेशन से रविवार की सुबह 8:40 बजे रक्सौल से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेकभान से भेजे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की एक बड़े खेप की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए जब्त कर लिया। कुल 6598 पीस  इ सिगरेटजब्त किए गए हैं जो चायनीज मूल के हैं l जब्त किए गए सिगरेट का मूल्य लगभग 2.7 करोड़ आंकी गई है l जब्ती के समय कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जब्ती के करवाई में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गई।लेकिन इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को सीमा शुल्कअधिनियम के तहत जब्त कर लिया गयाl यह करवाई एकीकृत चेक पोस्ट (आई सी पी) एवं निवारण रक्सौल के सहायक आयुक्त बिनोद कुमार के नेतृत्व में संतोष कुमार, अधीक्षक, जफ़रआलम अधीक्षक, रौशन कुमार, प्रमोद्कांत, बिमल कुमार, नीरज कुल्लू एवंमनीष तिवारी, सभी निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीयों के द्वारा की गईl। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त इ सिगरेट कहाँसे लाया एवं कहाँ ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी करवाई की जा रहीहै। 


​पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठकने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त  ने यह भी बताया कि हाल के दिनों में आम लोगों खासकर युवाओं में इसिगरेट का प्रचालन काफी बढ़ गया है l इ सिगरेट से स्वास्थ्य पर परने वाले गंभीर दुष्परिणाम को देखते हुए भारत सरकार ने इसिगरेट को भारत में पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया हैl  दिल्ली मुंबई जैसे भारत के बड़े शहरों के नाईट क्लब आदि में नये साल की पार्टियों में इ सिगरेट का मांग बढ़ जाती है इसको देखते हुए सीमा शुल्क विभाग ने नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है एवं अधिकारिओं को चौकस रहने को कहा गया हैlइसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सकेI। इस सम्बन्ध में आयुक्त ने यह भी बताया की तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

कोई टिप्पणी नहीं: