- जब्त मादक द्रव्य हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) का अनुमानित मूल्य रूपये 8.8 करोड़
यह कार्रवाई सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गईl फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त हाइड्रोपोनिकवीड्स ( मारिजुआना) कहाँ ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन -कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरीकरवाई की जा रही है। पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। सीमा शुल्क(निवारण) पटना के आयुक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यहअभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्कअधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने यह बताया कि विगत दिनों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों खासकर गांजा/हाइड्रोपोनिक वीड्स ( मारिजुआना) के अनेकों तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए इसकी जब्तियाँ की गई है l इसके लिए उन्होंने विभाग केअधिकारीयों के प्रयासों की सराहना करते हुए और भी अधिक चौकन्ने रहने के लिए कहा है l साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूकता पर बल दियाl इसके अतिरिक्त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके। आयुक्त ने यह बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गतप्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें