सीहोर : टैक्सी हमारे शहर की पहचान, बंद नहीं होने देंगे : विधायक राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2024

सीहोर : टैक्सी हमारे शहर की पहचान, बंद नहीं होने देंगे : विधायक राय

  • प्रभारी मंत्री के समक्ष, विधायक सुदेश राय ने टैक्सी वालों का बढ़ाया हौसला, टैक्सी वालों ने हड़ताल की खत्म सुबह से चलेंगी टैक्सी

Taxi-in-sehore
सीहोर। टैक्सी अब हमारे शहर की पहचान बन चुकी है, टैक्सी का स्वरूप जरूर बदल सकता है लेकिन टैक्सी को बंद नहीं किया जा सकता है। विधायक सुदेश राय ने सोमवार को उक्त बात शहर पहुंची प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर से टैक्सी चालकों और यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए कहीं। इस दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह और टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अतिक मियां और टैक्सी चालक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


विधायक सुदेश राय ने कहा मुसाफिरों को अगर सीहेार से अर्जेंट भोपाल जाना है तो टैक्सी सबसे बडिय़ा साधन होता है। टैक्सी से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता है और अनेक परिवारों का पालन पौषण भी होता है। उन्होने कहा की स्टैड को डवलप किया जाएगा और जरूरी बिजली,पानी प्रतिक्षालय की व्यवस्थाऐं भी नगर पालिका के माध्यम से कराए जाएगी। विधायक सुदेश राय ने टैक्सी चालको से कहा की टैक्सी परिवहन विभाग और ट्रेफिक पुलिस के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित होकर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर चालाऐं जिस से की कोई परेशानी नही हो। टैक्सी चालकों ने मंगलवार सुबह से हड़ताल समाप्त कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: