- प्रभारी मंत्री के समक्ष, विधायक सुदेश राय ने टैक्सी वालों का बढ़ाया हौसला, टैक्सी वालों ने हड़ताल की खत्म सुबह से चलेंगी टैक्सी
विधायक सुदेश राय ने कहा मुसाफिरों को अगर सीहेार से अर्जेंट भोपाल जाना है तो टैक्सी सबसे बडिय़ा साधन होता है। टैक्सी से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता है और अनेक परिवारों का पालन पौषण भी होता है। उन्होने कहा की स्टैड को डवलप किया जाएगा और जरूरी बिजली,पानी प्रतिक्षालय की व्यवस्थाऐं भी नगर पालिका के माध्यम से कराए जाएगी। विधायक सुदेश राय ने टैक्सी चालको से कहा की टैक्सी परिवहन विभाग और ट्रेफिक पुलिस के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित होकर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर चालाऐं जिस से की कोई परेशानी नही हो। टैक्सी चालकों ने मंगलवार सुबह से हड़ताल समाप्त कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें