पटना : 30 वर्षों में बिहार में केवल 1250 परिवारों के सदस्य हैं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

पटना : 30 वर्षों में बिहार में केवल 1250 परिवारों के सदस्य हैं

Prashant-kishore-jan-suraj
पटना (रजनीश के झा) : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के गांव-गांव का दौरा करते हुए आम जनता से संवाद स्थापित कर और उनसे बातचीत के माध्यम से प्रदेश की राजनीति और उनकी समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जनता को यह भी बताया कि अब तक किस प्रकार से राजनेताओं ने उनके साथ छल किया है और उन्हें धोखा दिया है। प्रशांत किशोर ने बताया कि किस तरीके से बिहार की राजनीति आज परिवारवाद की जंजीरों में जकड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले 30 वर्षों में बिहार में जो भी नेता, सांसद, या विधायक बने हैं, वे चाहे किसी भी दल से हों, वे सिर्फ 1250 परिवारों के सदस्य हैं। यही 1250 परिवार के लोग मंत्री, विधायक और सांसद बनते आए हैं और इन्होंने समाज के मन में यह डर बैठा दिया है कि अगर आपके पास पैसा और जाति का समर्थन नहीं है, तो आप चुनाव नहीं लड़ सकते।


प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए कहा कि लोगों को लगता है कि लालू जी का पार्टी है या राम विलास जी का पार्टी है, लेकिन अगर भाजपा का उदाहरण लें तो बिहार में भाजपा का नेतृत्व सम्राट चौधरी कर रहे हैं, जो शकुनी चौधरी के पुत्र हैं। शकुनी चौधरी कांग्रेस शासनकाल में विधायक और मंत्री थे। जब लालू जी का शासन आया, तब भी वे विधायक और मंत्री बने। नीतीश कुमार की सरकार में भी उन्होंने यही भूमिका निभाई और मांझी जी के मुख्यमंत्री काल में भी वे विधायक और मंत्री रहे। और आज जब भाजपा को राजनीति करनी है, तो उसे भी कोई और कुशवाहा नहीं मिला, बल्कि शकुनी चौधरी जी का ही लड़का मिला। प्रशांत किशोर ने जनता को बताया, आपको लगता है कि आपने कांग्रेस हटाकर लालू को लाया, लालू को हटाकर नीतीश को लाया, और फिर भाजपा को लाया। लेकिन हकीकत यह है कि परिवार वही 1250 का शासन कर रहा है। चाहे सरकार किसी की भी हो, शासन इन्हीं परिवारों के हाथ में रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं: