सीहोर : चरित्रवान ही उत्तम राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं : आचार्य राजेश आर्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2024

सीहोर : चरित्रवान ही उत्तम राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं : आचार्य राजेश आर्य

  • राठौर धर्मशाला में दो दिवसीय आर्य प्रशिक्षण का समापन

Arya-training--sehore
सीहोर। नगर के गंज स्थित राठौर धर्मशाला में रविवार को आर्य समाज के तत्वाधान में दो दिवसीय आर्य प्रशिक्षण का समापन हुआ। ख्यात वक्ता आचार्य राजेश आर्य द्वारा शनिवार और रविवार यहां पर प्रशिक्षण और व्याख्यान दिया गया। जिसमें जिले के साथ ही भोपाल, होशंगाबाद, विदिशा, रायसेना, देवास सहित अन्य जिलों के लोग शामिल हुए। अपने व्याख्यान में आचार्य राजेश आर्य ने कहा कि एक चरित्रवान व्यक्ति ही बेहतर राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी बन सकता है। मनुष्य जीवन को प्राप्त करने का असल लक्ष्य क्या है। आध्यात्म, समाज और राष्ट्र इन तीन चीजों के निर्माण के लिए आर्य समाज कार्य कर रहा है। वैदिक रीति को अपनाकर ही चरित्र का निर्माण होगा और अच्छा चरित्र होगा तब बेहतर राष्ट्र का निर्माण होगा। प्रशिक्षण के दौरान आचार्य राजेश द्वारा लोगों नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। लोगों ने सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार, ऋषियों की मान्यताओं को आत्मसात करने, वैदिक परंपराओं को अपनाने का संकल्प लिया। रविवार सुबह आर्य समाज द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। आचार्य राजेश ने बताया कि आर्य महासभा द्वारा नियमित संध्या अनुष्ठान विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आर्य समाजी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि आयोजन में आए लोगों को सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक का निशुल्क वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: