जमशेदपुर, 27 दिसम्बर (विजय सिंह)। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सदस्यों ने बढ़़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर के महात्मा गांधी स्मारक सरकारी अस्पताल(एमजीएम)में जरूरतमंदों हेतु ऊनी वस्त्र सहयोग अभियान का आयोजन किया। सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों व इलाज कराने आए मरीजों को ऊनी कपड़े, स्वेटर, कोट, शॉल, टोपी व कंबल आदि दिया गया. रोटरी जमशेदपुर ग्रीन के सदस्यों की इस पहल का जहाँ अस्पताल प्रबंधन ने सराहना की, वहीं जाड़े से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र पाकर लाभुकों के चेहरे खिल उठेI रोटरी ग्रीन के डा. के. के. लाल, कुसुम ठाकुर, प्रदीप मिश्रा सहित समस्त सदस्यों के सहयोग,अध्यक्ष अनन्ना दत्ता, सचिव ममता मिश्रा व कार्यक्रम समन्वयक नीलम जायसवाल के संयोजन में आयोजित इस अभियान को लाभुकों तक पहुंचाने में रोटरी ग्रीन के सदस्य रंजीत सिंह टॉक, नीलम जायसवाल, डा. एकता अग्रवाल, नानक सिंह सग्गू, ममता मिश्रा, पीयूष एकता सतीजा, विजय सिंह के साथ एमजीएम अस्पताल, एआरटी सेंटर के विकास कुमार व सुश्री सगुफ्ता का सक्रिय योगदान रहा I
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
जमशेदपुर : ठंड से बचाव हेतु रोटरी ग्रीन का ऊनी वस्त्र सहयोग अभियान
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें