सीहोर : ग्रामीण विकास और कृषि को उन्नतशील बनाना प्रथम लक्ष्य : सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

सीहोर : ग्रामीण विकास और कृषि को उन्नतशील बनाना प्रथम लक्ष्य : सुदेश राय

  • मानपुरा में आयोजित हुआ परियोजना हस्तांतरण कार्यक्रम

Sehore-bjp
सीहोर। मानपूरा में आयोजित परियोजना हस्तांतरण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुदेश राय ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा की समग्र ग्रामीण विकास और कृषि को उन्नतशील बनाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सक्रीय बने हुए है। इस किसान हितैशी कार्य में अर्पण सेवा संस्थान और ग्राम विकास समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिस का लाभ किसान परिवारों को मिल रहा है। विधायक सुदेश राय ने कहा की जिले के सीहोर एवं भेरूंदा ब्लाक के 20 से अधिक गांवों में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के सहयोग से अर्पण सेवा संस्थान के द्वारा योजना क्रियान्वयन किया जा रहा है। समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत मृदा एवं जल संरक्षण, उन्नत कृषि उत्पादन प्रणाली, शिक्षा एवं आजीविका उन्नयन के उपक्रम चलाए जाना सराहनीय है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदस्य भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार एवं कमेटी मेंबर कामधेनु आयोग मंत्री रामरघुवंशी एवं विशेष अतिथि विधायक सुदेश राय अर्पण सेवा संस्था के राज्य प्रमुख विनोद शुक्ला एवं एसडीएम तन्मय वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर नमिता बघेल एवं बैंक अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों का पुष्प मालाऐं पहनाकर आयोजक संस्था के सदस्यों ग्राम विाकस समितियों के सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया।

 

परियोजना की अवधि पूर्ण 

कार्यक्रम को मंत्री  सदस्य भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार एवं कमेटी मेंबर कामधेनु आयोग राम रघुवंशी के द्वारा भी संबांधित किया गया। अर्पण सेवा संस्था के विनोद शुक्ला राज्य प्रमुख म.प्र. द्वारा परियोजना द्वारा किये गये कार्यो को विस्तत रूप से बताते हुए कहा की जिले में जनवरी 2022 से कार्य किया जा रहा है परियोजना की अवधि 31 दिसंबर 2024 को पूर्ण हो रही है! इसी उपलक्ष्य में ग्राम मानपुरा में परियोजना हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

 

कार्यो का हस्तांतरण किया गया

विधायक सुदेश राय के द्वारा ग्राम विकास समिति मानपुरा, सेमली खुर्द राजूखेड़ी, बिजोरी, बिजोरा, अवंतिपुरा, सेवनिया, छापरी कलां, छापरी खुर्द बकतल, जाकाखेड़ी, लोदिया, कपूरी, निपानिया, श्यामपुर, आमडो, ढाबा, आमिरगंज, सिराली एवं सुरई के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य एवं ग्रामीण कृषको को परियोजना में किये गये कार्यो का हस्तांतरण किया गया। 


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 

शुभकरण सिंह,मृत्यूंजय कुमार,रिचा नउला,मनीष सिंह, दिनेश ठाकुर,दिनेश बरफा, बैंक अधिकारी,स्कूल प्राचार्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सरपंच, ग्रामीण कृषक, स्व सहायता समूह सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे! अंत में राज्य प्रमुख विनोद शुक्ला द्वारा अतिथीय़ो एवं ग्रामीण कृषक,माता बहनों का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: