सीहोर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री, जनसंघ के संस्थापक, भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष व भारत रत्न श्री अटलबिहारीजी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज 25 दिसम्बर को सीहोर जिले के सभी 24 मंडलो के 1257 बूथों पर मनाई गई । सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय भैरूंदा में अटल उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए एवं पुष्पांजलि अर्पित की। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया की आज राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा इछावर में,विधायक श्री रामाकांत भार्गव शाहगंज में, श्री गोपालसिंह इंजीनियर आष्टा के सभी मंडलो में,सीहोर में प्रिंस राठौर, नरेश मेवाडा,राजकुमार गुप्ता,सुदीप प्रजापति ने अटल चौराहे पर नगर भाजपा ने प्रदर्शनी लगाई। सभी जनप्रतिनिधि,संगठन के सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमो में शामिल हुए और अटलजी को,उनके कार्यो को,उनकी योजनाओं को याद किया। इस अवसर पर बूथ स्तर पर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। सभी स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने अटलजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की प्रदेश नेतृत्व व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के मार्गदर्शन में सीहोर जिले के 24 मंडलों में बूथ स्तर पर अटलजी की जयंती मनाई गई। भाजपा जिला अध्यक्ष भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए एवं अटलजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
सीहोर : जिले के सभी मंडलो में सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटल जयंती
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें