सस्ती लोकप्रियता के लिए अजमेर का सांप्रदायिक सौहार्द न बिगाड़े - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 दिसंबर 2024

सस्ती लोकप्रियता के लिए अजमेर का सांप्रदायिक सौहार्द न बिगाड़े

  • अजमेर की दरगाह में सभी की है आस्था, पूजा स्थल अधिनियम, 1991 और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की पालना सुनिश्चित करें|

ajmer-sharif
अजमेर (रजनीश के झा)। पीपुल्स यूनियन  फॉर सिविल लिबर्टीज ने अजमेर की दरगाह को लेकर किए जा रहे भ्रामक दावों  तथा प्रचार की कड़ी निंदा की है तथा धार्मिक स्थलों के संबंध में विधि द्वारा स्थापित कानूनों की पालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। पी यू सी एल द्वारा जारी  विज्ञप्ति में कहा गया है कि अजमेर सांप्रदायिक सौहार्द की नगरी है और पूरे विश्व में यहां ख्वाजा साहब की दरगाह,ब्रह्मा मंदिर, जैन तीर्थ, चर्च और पारसी मंदिर स्थापित हैं। अजमेर के कुल बारह सौ वर्ष के इतिहास में आठ सौ वर्ष से यहां दरगाह विद्यमान है । दरगाह में सभी धर्मों की आस्था का लंबा इतिहास रहा है और सदियों से सभी धर्मों के लाखों मतावलंबी यहां आते हैं। दरगाह के निर्माण और विकास में मुस्लिम शासक ही नहीं हिन्दू राजाओं का भी व्यापक योगदान रहा है। यह दुर्भाग्यजनक है कि अजमेर के इतिहास,परंपरा और सौहार्द को नहीं जानने वाला व्यक्ति दरगाह के नीचे मंदिर होने का दावा कर देश में सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है।यह खेदजनक है कि अब अजमेर की एक स्तम्भ को उखाड़ा जा रहा है | अजमेर में कभी ऐसा दावा किसी भी धार्मिक स्थल के लिए नहीं हुआ है।  दरगाह तो सांप्रदायिक सद्भाव के  संदेश का उदाहरण है कि यहां से गुजरने वाले जैन जुलूस,झूलेलाल की झांकियों और आर एस एस के पथ संचालन पर पुष्प वर्षा की जाती है।


पीपुल्स  यूनियन फिर सिविल लिबर्टीज ने  कहा है कि धार्मिक स्थलों का संरक्षण: पूजा स्थल अधिनियम, 1991 स्पष्ट रूप से पूजा स्थल को एक धार्मिक चरित्र से दूसरे में बदलने पर रोक लगाता है। अधिनियम की धारा 4 में यह अनिवार्य किया गया है कि - “पूजा स्थल का धार्मिक चरित्र 15 अगस्त, 1947 को जिस रूप में था, उसे बनाए रखा जाएगा।” इसी संदर्भ में एम. सिद्दीक (राम जन्मभूमि मंदिर) बनाम सुरेश दास (2019) में, सर्वोच्च न्यायालय ने पूजा स्थल अधिनियम, 1991 की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा, सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने और भारत की बहुलवादी विरासत की रक्षा करने में इसकी भूमिका पर जोर दिया।न्यायालय ने  स्पष्ट रूप से कहा है  कि अधिनियम संविधान के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को दर्शाता है और राजनीतिक या धार्मिक लाभ के लिए ऐतिहासिक दावों के दुरुपयोग को रोकता है।


यह भी उल्लेखनीय है कि अजमेर की दरगाह के प्रबंधन के संबंध भारत सरकार द्वारा दरगाह ख्वाजा साहब अधिनियम, 1955 लागू है।यह अधिनियम सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को समर्पित अजमेर शरीफ दरगाह को  मुस्लिम धार्मिक स्थल के रूपस्पष्ट रूप से चिन्हित करता है।  अतः दरगाह के मंदिर होने का दावा भारत सरकार के कानून के विरुद्ध है। पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज का मानना है कि अल्प संख्यक समुदायों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना सरकार का मूल दायित्वों में से एक है तथा देश के धर्म निरपेक्ष  चरित्र का रक्षा करने का भार भी सरकार का है। केंद्र तथा राज्य सरकार को इस तरह के बेबुनियाद दावे कर समाज में वैमनस्यता उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध स्वयं  प्रसंज्ञान लेकर, पार्टी बन कार्रवाई करनी चाहिए। संस्था ने सर्वोच्च न्यायालय से भी अपेक्षा की है कि वे निचली अदालतों  को निर्देशित करे कि  1991 के  अधिनियम के विपरीत  जाकर दावे स्वीकार नहीं करें।

कोई टिप्पणी नहीं: