मधुबनी (रजनीश के झा)। महिला बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा संचालित योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत लिंगानुपात में बढ़ोतरी एवं कन्या शिशु को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सदर अस्पताल में पिछले तीन दिनों में जन्मे 34 कन्या शिशु के परिजनों को फलदार पौधा का वितरण किया ताकि कन्या शिशु के नाम पर उनके परिजन अपने घरों में पौधारोपण कर सके। यह पौधा नवजात कन्या के साथ-साथ बढ़ेगा और समाज मे एक सकारात्मक संदेश भी देगा। जिलाधिकारी द्वारा नवजात कन्या शिशु के परिजनों को बेबी किट भी भेंट किया,जिसमे नवजात शिशु के लिए कंबल, मच्छरदानी, स्वेटर सहित सभी आवश्यक सामग्री दी गई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य लड़कियों के प्रति भेदभाव को खत्म करना , उनके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि लड़कियों के जन्म को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि लड़कियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देना एवं लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समाज में बराबरी का स्थान दिलाना है। उन्होंने कहा कि यह योजना लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के व्यापक लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन मधुबनी, डीपीओ आइसीडीएस, डीपीएम महिला विकास निगम सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
मधुबनी : सदर अस्पताल में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें