मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक अधिवक्ता अरुण ठाकुर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य मंत्री रामनरेश पांडेय ने कहा बिहार में महगांई से त्रस्त किसान मजदूर भाकपा के आंदोलन के तरफ देख रहे है । बिहार वासियों को सीपीआई पर भरोसा है । पार्टी का संगठन मधुबनी सहित बिहार के सभी गावों के है । कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए सदस्यता नवीकरण एवं भर्ती अभियान चलाकर संगठन के धार को मजबूत करने की आवश्यकता है । केंद्र एवं राज्य सरकार के जनविरोधी एवं अराजक नीति के खिलाफ सीपीआई आंदोलन को मजबूत करेगी । पूंजीवादी शक्तियां जनांदोलन के धार को कुंद करने में तत्पर है । विधान सभा चुनाव में एन डी ए को शिकस्त देने के लिए जनवादी ताकतों को एकजुट होकर भाकपा के सौ वर्षों के त्याग बलिदान एवं संघर्ष के इतिहास को गांव गांव ले जाकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी जिला में भोगेंद्र झा के नेतृत्व में किसानों एवं मजदूरों, मेहनतकशों , शोषितों एवं पीड़ितों के सवाल पर आंदोलन करते हुए न्याय दिलाने का काम किए । पार्टीके स्थापना से पहले से ही भोगेंद्र झा के नेतृत्व में गुलाम देश में देश एवं सामाजिक आजादी आंदोलन चलाया गया ।
सीपीआई के स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर 25 दिसंबर 2024 ,को मधुबनी में एक समारोह आयोजित किया जाएगा । शहीदों की धरती मधुबनी में सीपीआई संगठन को एक नया आंदोलन विकसित करने का संकल्प शताब्दी वर्ष समारोह में लिया जाएगा । बैठक में पार्टी सचिवमंडल सदस्य कृपानंद आजाद , लक्ष्मण चौधरी , राकेश कुमार पांडेय , रामनारायण यादव , जिला कार्यकारिणी सदस्य बुल्टू प्रसाद महतो , आनंद कुमार , राजेश कुमार पांडेय , मोतीलाल शर्मा , जुबेर अंसारी , सत्यनारायण राय , उदय भूषण महाराज , हरिनाथ यादव , मो नसीम , मदन राम , अजय कुमार वर्मा ,मैनेजर यादव , सुचिंद्रा राय सहित कई पार्टी कार्यकर्ता भाग लिए । बैठक में किसानों के सामने उत्पन्न खाद संकट के लिए जिम्मेदार राज्य सरकार के खिलाफ असंतोष व्यक्त करते हुए अविलंब खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया । अंत जिले के सभी नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को शुभकामना एवं बधाई दिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें