युवा वर्ग को नवाचार और योगदान के लिए प्ररित करना उद्देश्य है
श्री रामेन्द्र सिंह ने बताया कि म.प्र. रेडक्रास राज्य शाखा के अंतर्गत यूथ रेडक्रास यूनिट संचालित है जिसके तहत प्रदेश के 210 महाविद्यालय/विश्व विद्यालय युवक रेडक्रास से पंजीकृत हैं, इन पंजीकृत महाविद्यालय/विश्व विद्यालयों के युवाओं के लिए कौशल विकास को लेकर "द यूथ सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट" का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट का विषय "स्थिर भविष्य के लिए युवाओं को सशक्त बनाना।" युवा वर्ग को नवाचार और नेतृत्व के माध्यम से सतत विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना और सशक्त बनाना है। जिसके लिये रेडक्रास के पंजीकृत महाविद्यालय और विश्व विद्यालयों से कम से कम पाँच सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल (छात्र और एक फेकल्टी / प्रबंधन प्रतिनिधि सहित) समिट में भाग ले सकते हैं इसके लिये पंजीकृत महाविद्यालय और विश्व विद्यालयों को पत्राचार किये गये हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को 'सस्टेनेबल स्टार्टअप काम्पीटीशन' में अपने नवीन विचार प्रस्तुत कर सकते हैं जो 'संयुक्त राष्ट्र' के 'सतत विकास लक्ष्यों (SDGs)' से मेल खाते हों।
समिट में विषय विशेषज्ञ होंगे शामिल
"द यूथ सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट" में विषय विशेषज्ञों के द्वारा युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। समिट में प्रमुख वक्ताओं के प्रेरणादायक भाषण, पैनल चर्चा, स्टार्टअप प्रेजेंटेशन और नेटवर्किंग के अवसर शामिल होंगे। समिट, प्रतियोगिता दिशानिर्देशों और प्रस्तुत प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी रेडक्रास से पंजीकृत महाविद्यालय/विश्व विद्यालय को पत्र के माध्यम से दी गई। सभी को पृथक-पृथक ईमेल भी किया गया है। उन्होंने बताया कि समिट में भाग लेने वाले महाविद्यालय/विश्व विद्यलाय के प्रतिनिधि रेडक्रास के प्रोग्राम डायरेक्टर श्री राहुल कुमार चौबे (942447454) एवं प्रोग्राम कोर्डिनेटर श्री मोहित पाराशर (8720075236) से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं अपने महाविद्यालय एवं विश्व विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें