- सरकारी संस्थान का निजीकरण किया जा रहा है, महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
श्री हिमांशु ने कहा कि सरकारी संस्थान को निजीकरण किया जा रहा है। देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। केंद्र सरकार 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने के बदले छटनी किया जा रहा है। देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रहा है। प्रखंड से जिला तक भ्रष्टाचार चरम पर है। केंद्र सरकार नौकरी देने के बदले छटनी कर रही है। देश में पहली बार चार सुप्रीम कोर्ट जज ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। जनधन योजना हवा-हवाई रह गई है। इस देश में कार लोन सस्ता है छात्र और किसानों को लोन नहीं मिल रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार छात्र किसान मजदूर ही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। नीतीश कुमार के कार्यकाल में हो रहा एस्टीमेट घोटाला । बैठक में पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक रामावतार पासवान, प्रदेश महासचिव राम बहादुर यादव, जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय, युवा अध्यक्ष रवि रंजन राजा, संजय कुमार यादव उपाअध्यक्ष जिला परिषद, अनिल कुमार लोहिया, चित्रभानु चौधरी, मोहम्मद कैमरून जमा, शिवजी भारती, रीता कुशवाहा, चंन्ने सदाय, बुद्ध प्रकाश, देवचंद कामत, देवनारायण शाह, रविंद्र कुमार, सुखो लाल झुमनी खातून, बबलू कुमार, पूनशंकर झा, देवचंद ठाकुर, पवन मंडल, ललन कुमार शाह आदि ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें