मधुबनी : सदस्यता अभियान में सभी जाति को जोड़ने की जरूरत : चक्रपाणि हिमांशु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2024

demo-image

मधुबनी : सदस्यता अभियान में सभी जाति को जोड़ने की जरूरत : चक्रपाणि हिमांशु

  • सरकारी संस्थान का निजीकरण किया जा रहा है, महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

IMG-20241229-WA0022
राजनगर/मधुबनी (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय जनता दल राजनगर विधानसभा का बैठक का  आयोजन अंधराढारी  प्रखंड के कर्पूरी भवन में किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अंधराढारी  महेंद्र राय ने कियाl बैठक के मुख्य अतिथि झंझारपुर जिला संगठन प्रभारी सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद झंझारपुर माननीय सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक माननीय रामावतार पासवान थे। बैठक संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि संगठन के सदस्यता अभियान 2025 -2028 तक गांव - गांव ले जाने की जरूरत है। सदस्यता अभियान के दौरान सभी जाति के लोगों को जोड़ने की बात है। सदस्यता अभियान के दौरान जन समस्या को संग्रहित कर आंदोलन किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर काम से कम दो क्रियाशील सदस्य एवं कम से कम 50 सदस्य  बनाया जाएगा। पार्टी संगठन को धारदार बनाने के लिए सभी प्रकोष्ठ के संगठन बनाने की बात कही।

                      

श्री हिमांशु ने कहा कि सरकारी संस्थान को निजीकरण किया जा रहा है। देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। केंद्र सरकार 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने के बदले छटनी किया जा रहा है। देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रहा है। प्रखंड से जिला तक भ्रष्टाचार चरम पर है। केंद्र सरकार नौकरी देने के बदले छटनी कर रही है। देश में पहली बार चार सुप्रीम कोर्ट जज ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। जनधन योजना हवा-हवाई रह गई है। इस देश में कार लोन सस्ता है छात्र और किसानों को लोन नहीं मिल रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार छात्र किसान मजदूर ही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। नीतीश कुमार के कार्यकाल में हो रहा एस्टीमेट घोटाला । बैठक में पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक रामावतार पासवान, प्रदेश महासचिव राम बहादुर यादव, जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय, युवा अध्यक्ष रवि रंजन राजा, संजय कुमार यादव उपाअध्यक्ष जिला परिषद, अनिल कुमार लोहिया, चित्रभानु चौधरी, मोहम्मद कैमरून जमा, शिवजी भारती, रीता कुशवाहा, चंन्ने सदाय, बुद्ध प्रकाश, देवचंद कामत, देवनारायण शाह, रविंद्र कुमार, सुखो लाल  झुमनी खातून, बबलू कुमार, पूनशंकर झा, देवचंद ठाकुर, पवन मंडल, ललन कुमार शाह आदि ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *