मधुबनी : जिले की काजल और प्रतिभा बिहार महिला क्रिकेट में चयनित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

मधुबनी : जिले की काजल और प्रतिभा बिहार महिला क्रिकेट में चयनित

Madhubani-girl-bihar-cricket
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ की बेहतरीन तेज गेंदबाज काजल कुमारी और ऑलराउंडर प्रतिभा सहनी का चयन बी सी सी आई के तत्वाधान में आयोजित होने बाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम हुई है l चयन होने से क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया है। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर झा, सचिव कालीचरण, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ी तेज गेंदबाज काजल कुमारी दाएं हाथ की वेहतरीन तेज गेंदबाज है, जो गोरगामा वथनाहा फुलपरास निवासी बेचन मण्डल की पुत्री है जो मध्य विद्यालय वथनाहा में वर्ग 8 की छात्रा है l काजल कुमारी बिहार अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता खेल चुकी है। फिलहाल गोरगामा वथनाहा में स्तिथ आरुणी क्रिकेट एकेडमी के कोच रबिन्द्र कुमार सिंह से प्रशिक्षण ले रही है l वहीं प्रतिभा सहनीदाएं हाथ की वेहतरीन ऑलराउंडर है जो झंझारपुर रैयाम निवासी समाजसेवी संजय कुमार व महिला हवलदार हीरा महतो की पुत्री है, जो कन्या मध्य विद्यालय रैयाम में वर्ग 7 की छात्रा है l प्रतिभा सहनी बिहार अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी है। काजल कुमारी और प्रतिभा सहनी के चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व चेयरमैन ओंकार नाथ झा, क्लब प्रतिनिधि ओमशुभांगम पुष्पक, टूनामेंट अध्यक्ष अनिल कुमार सोनू,सोहन कुमार, पवन कुमार, संजीब कुमार, अर्जुन सिंह, अमर कान्त, संजीब सिंह, बेचन चौपाल, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, आलोक तिवारी, संजय चौधरी, मुराद खान, अजय झा, ललित कुमार, राकेश गुड्डू, नवनीत कुमार, सुनील ठाकुर, दिव्या भारती, निशा भारती सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें और बधाई दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: