सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में सोमवती अमावस्या पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रसादी का वितरण किया गया। आश्रम में सोमवार को विठलेश सेवा समिति की ओर से व्यवस्थापक पंडित समीर शुक्ला सहित अन्य ने यहां पर निवासरत वृद्धजनों से भेंट कर गर्म वस्त्र प्रदान किए। इस दौरान आश्रम के संचालक राहुल सिंह आदि शामिल थे। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से मनोज दीक्षित मामा, आश्रम की ओर से अमित जैन, आकाश राय, विकास अग्रवाल कमलेश अग्रवाल आदि शामिल थे। श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिदिन यहां पर सत्संग और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर समिति की ओर से शाम को भजन संध्या के उपरांत प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर भजन गायक पंडित सुनील पाराशर आदि ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। पंडित श्री पाराशर ने कहा कि सोमवार को अमावस्या होने के कारण पवित्र नदी, तालाब या सरोवर में स्नान कर सकते हैं. स्नान के बाद, भगवान शिव की पूजा करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश करें। इसके अलावा, इस दिन 108 बार तुलसी की परिक्रमा करने से भी जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। यह एक सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय है, जो बुरे समय को समाप्त कर सकता है और जीवन को समृद्ध बना सकता है। इसके अलावा, इस दिन अपने पितरों को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना भी अत्यंत लाभकारी है।
सोमवार, 30 दिसंबर 2024
सीहोर : सोमवती अमावस्या पर वृद्धाश्रम में प्रसादी का वितरण
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें