सीहोर। संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का काफी विरोध हो रहा है। इसको लेकर दलित संगठन और समाज के लोगों में नाराजगी है। शुक्रवार को अहिरवार समाज संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में कलेक्टे्रट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के संभागीय सचिव विनोद बडोदिया ने कहा कि डा भीमराव अंबेडकर संविधान के मुख्य शिल्पकार हैं। उन्होंने दलित, पिछडे, आदिवासी, महिलाओं के हितों और अधिकारों के लिए संघर्ष किया। वह नवभारत के निर्माता है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित द्वारा उनको लेकर जो अपमानजनक टिप्पणी की गई है। वह घोर निदंनीय है। इससे दलित समाज को ठेस पहुंची है, उनकी भावनाए आहत हुई हैं। यह पूरे देश का अपमान है। उन्हें अपने इस अमर्यादित बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगना चाहिए। इस दौरान संभागीय अध्यक्ष तुलसीराम अहिरवार, जिलाध्यक्ष करण सिंह अहिरवार, मंशाराम अहिरवार, नर्बदाप्रसाद अहिरवार, लक्ष्मण सिंह, सूरज सिंह, मुकेश अहिरवार, लक्ष्मीनारायण, देवीलाल अहिरवार, सुनील अहिरवार, शोभाराम, धर्मेन्द्र, रामसेवक सूर्यवंशी, प्रदीप सूर्यवंशी, विक्रम सूर्यवंशी, नीरज जाटव, प्रशांत भैरवे, आकाश भैरवे सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : नहीं सहेंगे अंबेडकर का अपमान, केन्द्रीय गृह मंत्री देश से माफी मांगे : अहिरवार समाज संघ
सीहोर : नहीं सहेंगे अंबेडकर का अपमान, केन्द्रीय गृह मंत्री देश से माफी मांगे : अहिरवार समाज संघ
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें