- कलश सिर पर रखकर मनकामेश्वर मंदिर से झूलेलाल मंदिर तक चली सैकड़ों श्रद्धालु महिलाऐं
पंडित श्री तिवारी ने कहा की जिन के हदृय में राम जी की भक्ति नहीं है जिस के हदृय में समर्पण विश्वास नहीं है राम कथा उनका कल्याण कैसे करेगी। रामचरित्र मानस सुनने से पहले अपने हदृय को पावन पवित्र बना लेना चाहिए। जिस पर सीताराम महाराज जी विराजते है वही रामचरित्र मानस है आत्मकल्याण के लिए कथा को तनमन से ध्यान लगाकर श्रवण करें। उन्होने बताया की तुलसी बाबा ने उत्तर काण्ड एैसा लिखा है जिस में एक एक चौपाईया मनुष्य के लिए औषधी है दवाई है वैज्ञानिक इन चौपाईयों से दवाईयां बना रहे है और मानव जाति का कल्याण कर रहे है। भोलेनाथ जी का प्रसंग सुनाते हुए पंडित तिवारी ने कहा की भोलेनाथ से रामजी को भजते है और रामजी विष्णू जी को आराध्य मानते है। भोलेनाथ बाबा की कृपा जिस पर हो जाती है वह पूजनीय हो जाता है बाबा ने टेड़े चांद को सिर पर स्थान दिया, विषधर को गले में और अन्य विपरीत शत्रू बुद्धी के जीवों को स्थान देकर पूजनीय बना दिया चांद की पूजन हो रही नागदेवता को भी पूजा जा रहा है नंदी महाराज भी पूजनीय हो गए है। आप पर भी भोलेनाथ भगवान श्रीराम की कृपा हो जाए तो आप भी पूजनीय सम्मानीय हो जाएगें।
सिंधी कॉलोनी मैदान पर संगीमय भव्य सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। सैकड़ों श्रद्धालु महिलाऐं कलश सिर पर रखकर मनकामेश्वर मंदिर से झूलेलाल मंदिर तक दो किलोमीटर पैदल चली। शहर में अनेक स्थानों पर नागरिकोंं ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा में विधायक सुदेश राय और श्रीमति अरूणा राय भी शामिल रही। महाकाल नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य कथा व्यास एडवोकेट पंडित अजय शंकर तिवारी के द्वारा शिव शक्ति सांस्कृतिक मंडल के अध्यक्ष मुख्य यजवान मनोज शर्मा ममता शर्मा मनकामेश्वर महोदव मंदिर में श्री गणेश भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की गई। डीजे बेड बाजे ढोल ढमाकों के साथ कलश यात्रा लीसा टाकिज चौराहा,बड़ा बाजार, पान चौराहा, कोतवाली चौराहा, इंग्लिशपुरा रोड अरूण कालोनी, सिंधी कालोनी से बस स्टेंड होते हुए कथा स्थल झूलेलाल मंदिर परिसर पहुंची। ज्योतिष आचार्य कथा व्यास एडवोकेट पंडित अजय शंकर तिवारी ने कथा का श्रीगणेश किया। प्रथम दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कथा सुनने के लिए सिंधी कॉलोनी मैदान पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें