मधुबनी : केंद्र एवं राज्य सरकार विकास योजनाओं की लूट : चक्रपाणि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2024

मधुबनी : केंद्र एवं राज्य सरकार विकास योजनाओं की लूट : चक्रपाणि

  • सदस्यता अभियान गांव- गांव में चलने की जरूरत, देश का संविधान खतरे में

Chakrapani-himanshu-rjd
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला के बाबूबरही विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल का बैठक का आयोजन बाबूबरही कार्यालय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामबाबू यादव ने किया। मुख्य अतिथि झंझारपुर राष्ट्रीय जनता दल संगठन प्रभारी सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक माननीय श्री उमाकांत यादव एवं जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय थे। बैठक संबोधित करते हुए बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि वह केंद्र एवं राज्य सरकार घोषणाओं की ढपोरशंखी सरकार है। प्रत्येक साल केंद्र सरकार द्वारा दो करोड़ नौकरी देने के  बदले छटनी किया जा रहा है। देश के सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। देश का अर्थव्यवस्था चौपट हो रहा है। केंद्र सरकार अभी तक पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों का जांच नहीं किया है। देश के सभी सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों एवं अडानी-अंबानी के हाथों बेचा जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं में लूट मची है। प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी के सामने नतमस्तक है। प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने के वादे हवा-हवाई रह गई है।

                  

सदस्यता अभियान 2025-28 को गांव-गांव में जाकर चलना हैl सभी जाति धर्म के लोगों को राष्ट्र जनता दल में जोड़ा जाए एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष नेता माननीय श्री तेजस्वी यादव के कार्यकाल के उपलब्धि को बताने की जरूरत है। माई-बहिन  योजना के अंतर्गत ₹2500 देने, 200 यूनिट बिजली बिल फ्री के वादे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹1500 देने के वादे को प्रचारित करने की जरूरत है। देश में महंगाई चरम सीमा पर है। पूर्व विधायक उमाकांत यादव ने कहा की सदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ पर काम से कम दो प्रत्याशी बनाया जाएगा। सभी प्रकोष्ठ को मजबूत किया जाएगा। जनता के सवालों पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक को पूर्व विधायक उमाकांत यादव, रवि रंजन राजा, वीर बहादुर राय जिला अध्यक्ष, श्री नारायण महतो, नुसरत खातून, झमेली मेहरा, प्रणव पप्पू, रामसागर पासवान, विपिन यादव जिला परिषद, राम प्रकाश राम, रामाशीष राम,  मोहम्मद सोहेल, चंदय सदा, रामसेवक मंडल, नवीन कुमार यादव, अमर कुमार राम, भीखन राम आदि ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: