लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार की टीम ने यह मैच 16.2 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिया। इसमें नीरज मेहरा ने नौ गेंद पर 10 रन, हेमंत मोटवानी ने 24 गेंद पर 40 रन, नदीम खान ने 31 गेंद पर 27 रन, संजय पेशवानी ने आठ गेंद पर 13 रन और योगेन्द्र ने 21 गेंद पर 23 रन बनाए थे। इधर रिक्की रायल की ओर से गेंदबाजी करते हुए जितेन्द्र जायसवाल ने 2 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट, मोहित त्रिवेदी ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट और रुपेश ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से स्व. श्री मथुरा प्रसाद केसरिया की स्मृति में टी-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को एक मैच खेला गया था। जिसमें यंग स्टार ने रिक्की रायल को छह विकेट से हराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के हेमंत केसरिया ने बताया कि रविवार को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रिक्की राय की पूरी टीम 19.4 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई। इसमें सलामी बल्लेबाज राकेश सात रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट नासिर ने लिया। इसके अलावा साथी खिलाड़ी अजय सिंह ने 27 गेंद पर 36 रन बनाए थे। वहीं सूरज यादव ने 30 गेंद पर चार चौकों की मदद से 30 रन, जितेन्द्र जायसवाल ने सात गेंद पर 11 रन की पारी खेली। इधर यंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहिद ने चार ओवर में 10 रन देकर एक विकेट, नासिर ने 3.4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट, छोटू ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट और ताहिर ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें