- आरएटीयू ने वीवायसीसी को 11 रन से हराया
इसके अलावा एक अन्य मैच सुपर हिटर और केकेआर खेरी के मध्य खेला गया। यह मैच काफी रोमाचक रहा। इसमें केकेआर खेरी ने 19 वें ओवर में जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर हिटर ने दस विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए थे। इसमें अंकित सिंह ने 16 रन, पुष्पेन्द्र चौहान ने 42 रन, इरफान 21 रन, अभिजीत ने 27 रन और समराज ने 46 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर खेरी की टीम ने 18.5 ओवर में जीत हासिल की। इसमें अक्षय दुबाने ने 38 रन, सतीश लारा ने 26 रन, उमेश मेहरा ने 12 रन, सुनील जलोदिया ने 28 गेंद पर 34 रन, राकेश पवार ने 21 रन और कनिश्क ने 23 रन की पारी खेली। मैच के आरंभ के एकलव्य क्रिकेट अकादमी के डारेक्टर जगदीश कुशवाहा, एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, कोच अतुल कुशवाहा आदि ने ट्राफी का आरंभ किया। पहला मैच के मैन आफ द मैच जमरान और दूसरे मैच का मैन आफ द मैच नीरज मेहरा रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें