सीहोर : भगवा ध्वज से सजे बाजार, बिक्री हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

सीहोर : भगवा ध्वज से सजे बाजार, बिक्री हुई

  • अयोध्या में श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आज निकलेगी प्रभात फेरी
  • सवा 5 लाख श्रीराम का होगा नाम जप, बंटेगी सौभाग्य सामग्री और बरकत

Saffron-flag-sehore
सीहोर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे नगर के रामभक्तों में अपार उत्साह है। इसे प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में 11 जनवरी शनिवार को मनाया जा रहा है। छावनी उत्सव समिति ने इस अवसर पर प्रभात फेरी और बधाई गीत के आयोजन रखे हैं। अनेक मंदिरों में इस दिन विशेष आरती की जायेगी। बाजार में भगवा ध्वज की दुकाने सज गई हैं। इस वर्ष 11 जनवरी को पढ़ रही श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी अयोध्या के साथ ही पूरे देश में मनाई जा रही है। इस दिन घरों पर नये भगवा ध्वज लगाने और शाम को 5 दीपक से रोशनी करने का आव्हान हिन्दु संगठनों और अयोध्या मंदिर समिति न्यास द्वारा किया गया है। इसी के चलते शहर में अनेक दुकानों पर भगवा ध्वज सज गये हैं और बड़ी संख्या में लोग इन्हे खरीद रहे हैं।


सवा 5 लाख राम नाम जाप और बधाई गीत 

 इधर छावनी उत्सव समिति और सीता वाहिनी छावनी द्वारा 11 जनवरी को सुबह 7 बजे से प्रभात फेरी निकाली जायेगी। जिसमें राम जी भजनों के साथ राम नाम का सवा 5 लाख जाप भी किया जायेगा। जगदीश मंदिर छावनी में भी शाम को आयोजन रखा गया है यहॉ भगवान श्रीराम का झूला सजेगा और बधाई गीत गाये जायेंगे। यहॉ भगवान के 108 नामों से पूजा-अर्चना भी रखी गई है। छावनी उत्सव समिति ने बताया कि यहॉ महिलाओं को जानकी का सौभाग्य सिंदूर और सभी को श्रीराम जी के भंडार से बरकत का वितरण किया जायेगा।


प्रभात फेरी में आने के लिये दिया निमंत्रण

छावनी उत्सव समिति और सीता वाहिनी के सदस्यों द्वारा कल छावनी में सभी भक्तों से मिलकर उन्हे प्रतिष्ठा द्वादशी पर प्रभात फेरी और बधाई गीत कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये निमंत्रण भी दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: