सीहोर : प्रतिष्ठा द्वादशी पर छावनी में निकलेगी प्रभात फेरी, सवा 5 लाख राम नाम जप होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 जनवरी 2025

सीहोर : प्रतिष्ठा द्वादशी पर छावनी में निकलेगी प्रभात फेरी, सवा 5 लाख राम नाम जप होगा

Ram-nam-jap-sehore
सीहोर । अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष उस तिथि को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में पूरे देश मेें मनाया जा रहा है। आगामी 11 जनवरी शनिवार को प्रतिष्ठा द्वादशी है। इसको लेकर छावनी उत्सव समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें इस तिथि को गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया ।


सवा पॉच लाख राम नाम जप भी होगा

छावनी उत्सव समिति की एक वृहद बैठक सिद्ध हनुमान मंदिर नमक चौराहा पर सम्पन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में छावनी के गणमान्य नागरिक, विभिन्न उत्सव समितियों के सदस्यगण उपस्थित हुए। यहॉ प्रतिष्ठा द्वादशी को गौरव दिवस के रूप में मनाने आम सहमति हुई। प्रभात फेरी सुबह 7 हनुमान मंदिर से निकलेगी जो छावनी के विभिन्न मार्गों से होती हुई जगदीश मंदिर पहुॅचेगी। इसमें भजनों के साथ ही रामनाम का 525000 सवा पॉच लाख से अधिक जाप भी किया जायेगा।


सुमधुर बधाई गीत का भी आयोजन

गौरव दिवस प्रतिष्ठा द्वादशी पर जगदीश मंदिर सब्जी मण्डी में शाम 5 से 7 बजे तक भगवान को झूला झुलाते हुए बधाई गीत का आयोजन किया गया है। यहॉ श्रीराम जानकी जी के 108 नामों से पुष्प व सिंदूर से अर्चन किया जायेगा।


घरों पर भगवा ध्वज फहरायेंगे

छावनी उत्सव समिति और  सीता वाहिनी छावनी ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया है वह प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर घरों पर नये भगवा ध्वज अवश्य लगायें। शाम को 5-5 दीपक जलाकर रोशनी करें और रांगोली बनायें। साथ ही आतिशबाजी भी अवश्य चलायें। यह हिन्दु समाज के गौरव का दिन है। 

कोई टिप्पणी नहीं: