संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट पदाधिकारी श्री मो० अलिमुल्लाह अनवर एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट सहायक पदाधिकारी श्री प्रफुल चन्द्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कम्प्युटर साइन्स इंजीनियरिंग के मेघा कुमारी, विशाखा सिंह, मृत्युन्जय कुमार, रौनक कुमार सिंह एवं पुस्कर चौधरी एवं इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के पुजा कुमारी, देवराज चक्रवर्ती, अविनाश कुमार झा, आशिष रंजन, गौरव कुमार ठाकुर, रिया कुमारी, पंकज कुमार, अमरकान्त शर्मा एवं श्रृजन का Wavesys Global, Noida कंपनी में चयन हुआ है। संस्थान के प्राचार्य प्रो० डॉ० संदीप तिवारी ने सभी चयनीत छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।
दरभंगा (रजनीश के झा)। विज्ञान प्रौधोगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत संचालित दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय, दरभंगा में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव में Wavesys Global, Noida कंपनी में कम्प्युटर साइन्स इंजीनियरिंग संकाय सत्र 2021-25 के 5 विद्यार्थियों और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग संकाय सत्र 2021-25 के 9 विद्यार्थियों का चयन 3.6 लाख के पैकेज पे हुआ है। Wavesys Global, Noida कंपनी के Regional Director - APAC श्री अभिषेक मिश्रा तथा इंजीनियर स्वाति मिश्रा ने यहाँ की प्रतिभा और वातावरण को सराहते हुए इसे प्रेरणादायक बताया और आश्वासन दिया कि वे आगे भी इस छेत्र की उन्नति और छात्र/छात्राओं के प्रतिभा को अवसर प्रदान करेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें