- हड़ताल पर चल रहा है सीहोर सेण्ड ट्रक आनर्स एसोशिएशन
नर्मदा घाटों पर काम देख रही कंपनी के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली की रॉयल्टी बंद नहीं करने और ट्रक मालिकों से ली जाने वाली 27 हजार की रॉयल्टी को 20 हजार नहीं करने के विरोध में सीहोर सेण्ड ट्रक आनर्स एसोशिएशन अध्यक्ष गोतम त्यागी के आहवान पर एसोशिएशन से जुडे डंपर ट्रक मालिक हड़ताल पर बने हुए है। एसोशिएशन के द्वारा इस मामले में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। सीहोर सेण्ड ट्रक आनर्स एसोशिएशन सचिव चेतन जाट ने बताया की मांग पूरी नहीं होती है तो अब कलेक्ट्रेट में हम आमरण अनशन पर बैठेंगे। नॉन कमर्शियल व्हीकल होने के बावजूद ट्रैक्टर ट्रालियों ने पूरा मार्केट को कैप्चर कर रखा है और रेत का परिवहन बेरोकटोक कर रहे है। हम लोग यह ट्रैक्टर ट्रालियों से बहुत परेशान है हालात एैसे है की हमारी गाडिय़ां की किस्त बाउंस हो गई है और गाडिय़ां बिकने की कगार पर आ गई है।
सीहोर सेण्ड ट्रक आनर्स एसोशिएशन अध्यक्ष गोतम त्यागी,उपाध्यक्ष यज्ञेश शैव,मुकेश विश्वकर्मा, संतोप कुशवाह, दीलिप सिंह, विजेन्द्र विश्वकर्मा, अरविन्द्र पुरी, अभिशेक दांगी, आनन्द पंवार नितीश यादव, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर प्रदीप राठौर,सचिव चेतन जाट,सहसचिव गौरव निमोदा, कपिल धनगर अमित जाट, परवेश लाला, शंकर सिरोही नर्मदा कुशवाह, राहुल वर्मा, रमेश पाटीदार, अभिजीत जाट, दशरथ सिंह राजपूत,कोषाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह राहुल सिंह ठाकुर, हेमंत राठौर दिनेश गौर आशिप राजोरिया राजेन्द्र मालवीय जितेन्द्र सिंह ठाकुर राहुल कुशवाह जुनेद लोकेन्द्र गुप्ता,जीवन मीणा, रिशन कुरुबहा रहीम प्रतिक जैन, प्रशांत मीणा चंदर वर्मा, धर्मन्द्र गाठौर, विजय कुशवाह अर्जुन कुशवाह, रामपाल सिंह राजपूत ब्रिजेश कुमार धर्मेन्द्र मीना दीनराज ठाकूर लक्ष्मण सिंह परमार विजेन्द्र सिंह राजकुमार तिवारी अपन सिंह राजपूत आदि ने प्रशासन प्रशासन को मांग पूरी नहीं होने पर अनिचिश्चतकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें