- बीएसआई पर खेली जा रही एकलव्य कारपोरेट ट्राफी 2025
सीहोर। शहर के बीएसआई खेल मैदान पर जारी एकलव्य कारपोरेट ट्राफी 2025 में सोमवार को एक मैच खेला गया था। जिसमें आफिसर इलेवन ने वीवायसीसी को 35 रन के अंतराल से हराया। इस मैच में आदर्श राय ने मात्र 50 गेंद पर 10 चौके और पांच गगन भेदी छक्कों की मदद से 98 रन की पारी खेली थी, वहीं साथी खिलाड़ी ने विकास शास्ता ने 35 गेंद पर 50 रन बनाए। सोमवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी आफिसर इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसमें विकास शास्ता ने 35 गेंद पर 50 रन, आदर्श राय ने 50 गेंद पर 98 रन, जतिन मेवाड़ा ने 12 रन की शानदार पारी खेली। वैसे आफिसर इलेवन की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज सचिन वर्मा 7 रन और नरेन्द्र गहलोत 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। क्रीज पर आए आदर्श राय और विकास ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर बढ़ाया। वहीं निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा साथ दिया। इधर वीवायसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए पियुष राज सक्सेना ने तीन विकेट, रितिक ने दो विकेट और उदय मिश्रा-सौरभ राजपूत ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीवायसीसी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 159 रन ही बना सकी। इसमें सोनू ने 13 रन, सागर शुक्ला ने 25 रन, शिवांश शर्मा ने 28 रन और पियुष राज सक्सेना ने 54 रन की पारी खेली। इधर आफिसर इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज कुशवाहा ने 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट, विपिन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट और हेमंत चौरसिया, विशांक शिंदे, सचिन वर्मा और जतिन मेवाड़ा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
आज होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को मैन आफ द मैच आफिसर इलेवन के आदर्श राय को 98 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत दिया गया। मंगलवार को दो मुकाबले खेले जाऐंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें