सीहेार : सड़क हादसे में घायल गोपालपुर के श्रद्धालुओं को देखने विधायक अस्पताल पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 जनवरी 2025

सीहेार : सड़क हादसे में घायल गोपालपुर के श्रद्धालुओं को देखने विधायक अस्पताल पहुंचे

  • मृतकों के परिवारों के लिए विधायक सुदेश राय ने स्वीकृत कराई 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद

Sehore-mla-in-hospital
सीहेार। रविवार को विधायक सुदेश राय ने अस्पताल पहुंचकर पार्वती पीलूखेड़ी हाइवे पर हादसे में घायल हुई गोपालपुर की महिलाओं से कुशलक्षेम पूछी और डॉक्टरों को उत्कृष्ठ उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक सुदेश राय ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मृतिका सुकमा बाई पति रामदयाल मेवाड़ा और कृष्णा बाई पति लक्ष्मण ठाकुर के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी स्वीकृत कराई।


विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पडिय़ाला के गोपालपुर से ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर महिलाऐं राजगढ़ जिले के ग्राम सुकली में आयोजित कमल किशौर नागर से कथा सुनने के लिए गुरूवार को पहुंची थी अपने घर गोपालपुर ट्रेक्टर ट्राली से वापस लोटते समय पार्वती पीलूखेड़ी हाइवे पर हादसे ट्रेक्टर ट्राली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में कई महिलाऐं घायल हो गई थी और सुकमा बाई,कृष्णा बाई की गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई थी घटना के बाद विधायक सुदेश राय ने घायलों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाने के इंतजाम किए थे और गहरा दुख व्यक्त किया था। विधायक सुदेश राय ने चिकित्सकों से घायलों के इलाज में लापरवाही नही बरतने के निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: