सीहोर : विधायक करेंगे कल 5 करोड़ से बनने वाली 8 किलोमीटर की 4 सड़कों का भूमिपूजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

demo-image

सीहोर : विधायक करेंगे कल 5 करोड़ से बनने वाली 8 किलोमीटर की 4 सड़कों का भूमिपूजन

  • खत्म होगी ग्रामीणों की पूरानी दिक्कत,नई डामर सड़कों से मिलेगी बड़ी राहत

022
सीहोर। सुगम ग्रामीण यातायात व्यवस्था के लिए विधायक सुदेश राय गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के आठ गांवों को जोडऩे वाली पांच करोड़ रूपये लागत की चार डामर सड़कों का भूमि पूजन करेंगे। सड़क निर्माण से जहां ग्रामीणों की पूरानी दिक्कत खत्म होगी वहीं नई डामर सड़कों से ग्रामीणों को आवागमन में भी बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए विधायक सुदेश राय पूरे विधानसभा क्षेत्र में परिवहन के लिए सड़कों का विस्तार करने में जुटे हुए है।  क्योंकी ग्रामीण परिवारों की समृद्धी खुशियाली में पक्की सड़कों का भी महत्वपूर्ण योगदान माना गया है। यही कारण है विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कतपोन,ग्राम हालियाभील,ग्राम मोतीपुरा,ग्राम मगरदा,ग्राम सौंठी,ग्राम घाटपलासी और ग्राम सोंडा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग को विधायक सुदेश राय ने अल्पकाल में ही पूरा कर दिया है। विधायक सुदेश राय ने ग्रामीणों की मांग को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष रखा और विधायक श्री राय के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के आठ गांवों को जोडऩे वाली चार सड़कों के निर्माण के लिए पांच करोड़ रूपये से अधिक राशि स्वीकृत कर दी। गुरूवार को विधायक सुदेश राय विधिविधान से 111.94 लाख से बनने वाली ग्राम कतपोन क्रेशर से ग्राम हालियाभील तक 1.40 किलो मीटर डामर सड़क 121.44 लाख लागत से बनने वाली ग्राम मोतीपुरा से ग्राम मगरदा तक 2. किलोमीटर की सड़क एवं 160.30 लाख रूपये से बनने वाली ग्राम पंचायत सौंठी से सोंठीपुरा तक की1.50 किलोमीटर सड़क और 168.43 लाख रूपये की लागत से बनने वाली ग्राम घाटपलासी से ग्राम सोंडा तक की 2.20 किलो मीटर डामर सड़क का भूमि पूजन करेंगे। भूमि पूजन के बाद विधायक सुदेश राय स्थानीय ग्रामीणों से भी विभिन्न विकास कार्यो और ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा करेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *