पटना : राज्य में शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी, अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी का लाभ ले सकेंगे.... - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2025

पटना : राज्य में शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी, अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी का लाभ ले सकेंगे....

Education-bihar
पटना (आलोक कुमार). बिहार में एनडीए सरकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में 55 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.बैठक में पटना में क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस बनाने के लिए 1.46 एकड़ जमीन विदेश मंत्रालय को निःशुल्क ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई. बैठक में कुल 55 एजेंडों पर मुहर लगी.  कैबिनेट की बैठक में पटना के दीघा घाट क्षेत्र में जेवियर यूनिवर्सिटी के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.इस यूनिवर्सिटी के बनने के बाद राज्य में शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी और अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस यूनिवर्सिटी का लाभ ले सकेंगे. कैबिनेट की बैठक में पटना के दीघा घाट क्षेत्र में जेवियर यूनिवर्सिटी के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.इसको लेकर आज शनिवार 11.01.2025 को दोपहर 01:00 बजे से कॉन्फ्रेंस हॉल, सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, दीघा में प्रेस वार्ता की गई.प्रेस कॉन्फ्रेंस को फादर जोसेफ सेबेस्टियन एस.जे., रेक्टर, फादर डॉ. मार्टिन पोरस एस.जे., प्रिंसिपल और फादर डॉ. शेरी जॉर्ज एस.जे. ने संबोधित किया.

       

मौके पर सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल फादर डॉ. मार्टिन पोरस एस.जे.ने कहा कि सोसाइटी ऑफ जीसस शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए अपने छात्रों की उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए अथक प्रयास कर रही है.उन्होंने कहा कि 2012 में स्थापित सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजीए छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.जिसे पटना जेसुइट्स (सोसाइटी ऑफ जीसस के सदस्य) द्वारा चलाया जाता है. हमारे इतिहास में एक रोमांचक मील का पत्थर घोषित करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है जेवियर यूनिवर्सिटी पटना की स्थापना.यह न केवल हमारे संस्थान के लिए बल्कि व्यापक समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है.जेवियर यूनिवर्सिटी बिहार के युवाओं के लाभ के लिए आधुनिक और बाजार के अनुकूल पाठ्यक्रम प्रदान करेगी. परीक्षाएँ समय पर आयोजित की जाएँगी और छात्रों को निर्धारित समय के भीतर उनकी डिग्री मिल जाएगी. उच्च शिक्षा में वृद्धि के अवसर होंगे जिससे शैक्षणिक पेशकश और अवसर बढ़ेंगे.

       

सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रबंधन, प्रोफेसर और छात्र बिहार के युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास लाने में उनके निरंतर विश्वास और समर्थन के लिए बिहार सरकार और लोगों को धन्यवाद देते हैं. वहीं बिहार प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह ने पटना में जेवियर विश्वविद्यालय खोलने को लेकर सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा आज पटना में जेवियर विश्वविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करना अत्यंत प्रसन्नता का विषय है.इस निर्णय से बिहार के ईसाई समाज का मान बढ़ा है.इस निर्णय से प्रदेश के ईसाई समाज द्वारा समाज सेवा, विशेषकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे उनके प्रयासों को व्यापक बल मिलेगा. पटना को शीघ्र ही एक विश्वस्तरीय शिक्षण केंद्र की सौगात मिलेगी, जिसका लाभ प्रदेश के छात्रों को मिलेगा तथा उच्च शिक्षा को लेकर उनके पलायन में भी कमी आएगी. मैं समस्त ईसाई समुदाय की ओर से सरकार को धन्यवाद देता हूं, साथ ही उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी सरकार की ओर से ईसाई समुदाय को ऐसे सकारात्मक सहयोग मिलते रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: