मधुबनी : नववर्ष पर रिलीज किया गया मैथिली वेब सिरीज 'ई चलइ छै' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 जनवरी 2025

मधुबनी : नववर्ष पर रिलीज किया गया मैथिली वेब सिरीज 'ई चलइ छै'

  • मैथिली ओटीटी चैनल 'जानकी' पर रिलीज इस वेब सिरीज मे मैथिली सिने जगत के चर्चित अभिनेता तुषार झा आ रहे हैं नजर

Maithili-web-series-release
मधुबनी (रजनीश के झा) नववर्ष के अवसर पर मैथिली वेब सिरीज 'ई चलइ छै' को ओटीटी चैनल 'जानकी' पर रिलीज किया गया। जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इस वेब सिरीज का निर्माण किया गया है। मैथिली के प्रसिद्ध निर्देशक श्याम भास्कर के निर्देशन में निर्मित इस वेब सीरिज में मैथिली के चर्चित अभिनेता तुषार झा नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि तुषार झा की मैथिली फीचर फिल्म 'विद्यापति' हाल ही में रिलीज हुई है, जो दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय रही। इस अवसर पर जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस वेब सिरीज के निर्माता सुनील कुमार झा ने कहा कि जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में इस वेब सीरिज का निर्माण किया गया है। यह वेब सीरिज दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि इस वेब सीरिज को जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के ओटीटी चैनल 'जानकी' पर आसानी से देखा जा सकता है। इस ओटीटी चैनल पर दर्शकों को मैथिली की कई फिल्में, वीडियो अलबम और वेब सीरिज देखने को मिलेंगे। अत: जिन लोगों ने अब तक इसके मोबाइल एप को डाउनलोड नहीं किया है, वे आज ही गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करें। इस ओटीटी चैनल पर दर्शकों के मनोरंजन की प्रचुर सामग्री दी गई है। साथ ही आने वाले दिनों में दर्शकों को इस ओटीटी चैनल पर कई फिल्में, वीडियो अलबम और वेब सीरिज देखने को मिलेंगे। 


पत्रकारों से बात करते हुए इस वेब सीरिज के लेखक और निर्देशक श्याम भास्कर ने बताया कि मैथिली के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के दृष्टिकोण से इस वेब सीरिज का निर्माण किया गया है। इसके जरिए हमने समाज को एक सकारात्मक संदेश देने की भी कोशिश की है। इसके निर्माण में हमारी टीम के सभी सदस्यों ने खूब मेहनत की है। हमें आशा और विश्वास है कि दर्शकों को हमारा यह प्रयास पसंद आयेगा और दर्शक हमें अपना प्रेम और स्नेह प्रदान करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेता तुषार झा ने बताया कि कलाकार के लिए हर फिल्म और हर वेब सीरिज एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। वेब सीरिज 'ई चलइ छै' भी एक चुनौतीपूर्ण काम था लेकिन हमें खुशी है कि हमने इस चुनौतीपूर्ण काम को बखूबी पूरा किया है। हमारी टीम के सभी सदस्यों ने इस वेब सिरीज के लिए कड़ी मेहनत की है और वे सभी लोग इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस वेब सीरिज को दर्शकों का भरपूर प्यार और सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मधुबनी के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने निर्माता सुनील कुमार झा और जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के इस प्रयास की जमकर सराहना की और आशा व्यक्त की कि इस वेब सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा और यह सिरीज सुपर - डुपर हिट होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: