झारखंड की बेटी और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 जनवरी 2025

demo-image

झारखंड की बेटी और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार

images%20(1)
झारखंड,(आलोक कुमार). झारखंड की बेटी और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है. उनको पुरस्कार मिलने से राज्य के कई खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. प्रदेश का सभी खेल प्रेमी सलीमा को यह पुरस्कार मिलने से गौरवान्वित हैं. सलीमा टेटे झारखंड के सिमडेगा जिले की निवासी हैं. उनका पैतृक गांव बड़की छापर है. उनके पिता का नाम सुलक्षण टेटे है, वो भी स्थानीय स्तर पर हॉकी खेलते रहे हैं. काफी संघर्षों के बाद सलीमा ने सिमडेगा से भारतीय हॉकी टीम तक सफर तय किया है. उनके इस संघर्ष में उनके परिवार वालों खूब साथ दिया. इसी के बदौलत आज वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रही हैं. बधाई देने वालो में हॉकी सिमडेगा के पैंखरासियूस टोप्पो, सुनील तिर्की, कमलेश्वर मांझी, तारिणी कुमारी, बसंत बा, एक्शन किड़ो, करिश्मा परवार, कुमूल भेंगरा, प्रतिमा तिर्की, रोहित बेसरा, फादर बेनेदिक कुजूर, फादर पौलुस बागे, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित कई लोगों ने बधाई दी है. अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था. पुरस्कार स्वरूप पंद्रह लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *