- आज खेला जाएगा प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान एकलव्य कारपोरेट ट्राफी 2025 मैच में पहला सेमीफाइनल रोमांचक रहा। इसका फैसला सुपर ओवर में हुआ। जिसमें गोल्डन टाइगर ने सीहोर एडवोकेट को हराया। इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल मैच में आरएनटीयू ने केकेआर खेरी को 34 रन के एक तरफा मुकाबले में हराया। शनिवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीहोर एडवोकेट की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 170 रन बनाए थे। इसमें वीरु वर्मा ने 10 रन, अमित शर्मा ने 21 रन, आशीष ने 80 रन की विस्फोटक पारी के अलावा शुभम राय ने 12 रन और चेतन मेवाड़ा ने 22 रन बनाए थे। वहीं गोल्डन टाइगर गी ओर से रिजवान, शिखर, नितेश ने दो-दो विकेट और अलिजर खान ने एक विकेट हासिल किया। इधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन टाइगर ने भी 20 ओवर में 170 रन बनाए थे। इसमें नितेश ने 42 रन, समद ने 21 रन, मुद्दशर आलम ने 10 रन, शिवम ने 35 रन और शिखर ने 33 रन बनाए। स्कोर बराबरी पर होने के कारण फैसला सुपर ओवर में हुआ। जिसमें गोल्डन टाइगर ने एक ओवर में 28 रन बनाए, इसमें समद ने छह गेंद पर तीन चौके और दो छक्के लगाए थे। वहीं सीहोर एडवोकेट की टीम एक ओवर में 14 रन ही बना सकी। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरएनटीयू और गोल्डन टाइगर के मध्य खेले जाएगा। वहीं शाम को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें