- नव वर्ष के मौके पर निःशुल्क यूपीएससी व एमपीपीएससी कोचिंग क्लासेज के अभ्यर्थियों को जिला कलेक्टर ने दिया मार्गदर्शन।, नवीन बेच के लिए रजिस्ट्रेशन जारी
अभ्यर्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कलेक्टर सर ने बताया कि टाइम टेबल को बनाने के बाद पूरी लगन से उस पर काम करना चाहिए जिसके लिए मोटिवेशन स्वयं के अंदर से आता है कहीं बाहर से नही साथ ही चीजों को अच्छे से याद रख पाने के लिए पढ़ाई को घटनाओं से रिलेट करके अध्ययन करना चाहिए। कलेक्टर सर ने आगे बताया कि अपनी क्षमताओं को ठीक से समझते हुए किसी एग्जाम की तैयारी करना चाहिए और पढ़ाई को अधिकतम समय दें। उल्लेखनीय है कि समय-समय पर अधिकारियों के निरंतर मार्गदर्शन एवं आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के संस्थापक परीक्षित भारती के सहयोग से निःशुल्क कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 8:00 से 10:00 तक नियमित रविंद्र सांस्कृतिक भवन लाइब्रेरी रूम टाउन हॉल सीहोर में सभी वर्गों के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये लगती हैं। जहां जिले भर के जरूरतमंद अभ्यर्थी जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें