सीहोर : "कंटेंट के पीछे ना भागते हुए प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए अधिकतम 2 किताबें पढ़नी चाहिए" : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

सीहोर : "कंटेंट के पीछे ना भागते हुए प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए अधिकतम 2 किताबें पढ़नी चाहिए" : डीएम

  • नव वर्ष के मौके पर निःशुल्क यूपीएससी व एमपीपीएससी कोचिंग क्लासेज के अभ्यर्थियों को जिला कलेक्टर ने दिया मार्गदर्शन।, नवीन बेच के लिए रजिस्ट्रेशन जारी

Sehore-dm
सीहोर, 02 जनवरी (रजनीश के झा)। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच ने कहा है कि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा कंटेंट के पीछे नहीं भागना चाहिए किसी एक सब्जेक्ट के लिए जो किताबें सामान्यतः पढ़ी जाती है उन्हीं से अपनी तैयारी को करें और एक सब्जेक्ट के लिए अधिकतम एक किताब ही अभ्यर्थियों को पढ़नी चाहिए। टाउन हॉल लाइब्रेरी कक्ष पर संचालित निःशुल्क यूपीएससी एमपीपीएससी कोचिंग क्लासेस में अध्यनरत अभ्यर्थियों को नव वर्ष पर कलेक्टर सर ने अपने कार्यालय में अग्रिम परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया।   निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के सहायक संचालक हितिश दुबे एवं नीतू लोधी शिक्षक गोकल प्रसाद वर्मा सहित अभ्यर्थी छाया मालवीय, छाया बामनिया, वंदना वर्मा, मंजू गौर, निकिता गौर, संध्या गौर,अंजू गौर, निकिता गौर,हीना परमार, शानू तमोलिया,नेहा नागर,पायल मालवीय और अनिल मालवीय  उपस्थित रहे।

 

अभ्यर्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कलेक्टर सर ने बताया कि टाइम टेबल को बनाने के बाद पूरी लगन से उस पर काम करना चाहिए जिसके लिए  मोटिवेशन स्वयं के अंदर से आता है कहीं बाहर से नही साथ ही चीजों को अच्छे से याद रख पाने के लिए पढ़ाई को घटनाओं से रिलेट करके अध्ययन करना चाहिए। कलेक्टर सर ने आगे बताया कि  अपनी क्षमताओं को ठीक से समझते हुए किसी एग्जाम की तैयारी करना चाहिए और पढ़ाई को अधिकतम समय दें। उल्लेखनीय है कि समय-समय पर अधिकारियों के निरंतर मार्गदर्शन एवं आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के संस्थापक परीक्षित भारती के सहयोग से निःशुल्क कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 8:00 से 10:00 तक नियमित रविंद्र सांस्कृतिक भवन लाइब्रेरी रूम टाउन हॉल सीहोर में सभी वर्गों के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये लगती हैं। जहां जिले भर के जरूरतमंद अभ्यर्थी जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: