- बडवानी के लिए कासा सीहोर टीम रवाना
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर करीब 45 दिनों से एमपीपीएल ट्राफी का आयोजन किया जा रहा था, इसमें सीहोर की कासा क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और इसके अलावा यहां पर आने वाले खिलाड़ियों को निशुल्क रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया। अब बडवानी से आठ जनवरी को मैच खेला जाएगा। इसके लिए रविवार को कासा क्लब सीहोर टीम को बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और अनेक खेल संगठनों ने कोच समेत दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का स्वागत किया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के मनोज कन्नोजिया ने बताया कि रविवार को एक अभ्यास मैच खेला गया था। इसमें सीहोर चिल्ड्रिन ने रोमांचक मैच में सीहोर ग्रीन को 2-1 से हराया। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रिन की ओर से अराफात-युवराज ने एक-एक गोल किए। वहीं एक मात्र गोल सीहोर ग्रीन की ओर से विनायक ने किया। अंत में खिलाड़ियों का स्वागत अता उल्ला खान, आनंद उपाध्याय, कमलेश अग्रवाल, अरुण राठौर, दीपक गुरुवानी, मधुर विजयवर्गीय, विपिन पवार, मनोज अहिरवार, विजेन्द्र परमार, राजा शर्मा आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें