सीहोर : बोर्ड परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बेटी को साइकिल भेंट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

demo-image

सीहोर : बोर्ड परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बेटी को साइकिल भेंट

288
सीहोर। ग्राम जानपुर बावडिया पंचायत में बेटियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। वहीं मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के तत्वाधान में बोर्ड की दसवी की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गांव की बेटी का सम्मान किया गया। इसके अलावा मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष महेश जायसवाल ने दसवी की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान करने वाली बालिका राधा वर्मा को साइकिल भेंट की। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्यामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय ठाकुर के द्वारा कक्षा 8 वी ओर 10 वी प्रथम स्थान करने वाली छात्रओं को 501-501 रुपये नगद भुगतान कर सम्मानित किया। संगठन के जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि बेटियों को शिक्षा देना बहुत ज़रूरी है। शिक्षित लड़कियां, अपने परिवार और समाज के लिए बेहतर भविष्य बनाती हैं। शिक्षित लड़कियां, लैंगिक समानता को बढ़ावा देती हैं और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि हर साल हमारी तरफ से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बेटियों और बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि और उपहार भेंट किए जाऐंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार बेटियों के लिए एवं महिलाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, लाड़ो अभियान चला रही है। जिससे बेटियों को मदद मिल रही है। कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य श्रीमती अनीता बड़गुजर उपस्थित रही। शिक्षा को  प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिवर्ष जो बालक-बालिका कक्षा आठवीं व दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करेंगे, उसे नगद राशि भुगतान कर सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *