राष्ट्रीय जनता दल द्वारा दिनांक 24 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे दिन से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101 सी जयंती मधुबनी जिला के फुलपरास अंतर्गत किसुनपट्टी स्थित शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंत रामकृष्ण महाविद्यालय के मैदान में आयोजित की गई है। इस जयंती समारोह का उद्घाटन माननीय प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के कर कमल से होगा इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश के माननीय नेता गण शामिल रहेंगे। पूर्व विधायक रामावतार पासवान ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता माननीय श्री तेजस्वी यादव की घोषणा माय - बहिन योजना 2500 रुपये, सामाजिक सुरक्षा योजना 1500 रुपये देने के वादे, 200 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे, रसोई गैस की सिलेंडर ₹500 देने के वादे को प्रचारित करने की बात कही। कार्यक्रम को पूर्व विधायक राम अवतार पासवान, वीर बहादुर यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रभाकर चौधरी, रवि रंजन राजा, राजकुमार यादव, विपिन कुमार, बबीता कुमारी, वंदना कुमारी, इंदा देवी, गंगा प्रसाद चौधरी, देवनारायण शाह, संतराम, राजनीतिक चंद्रवंशी, मोहम्मद कासिम, जीवत परसेला, सोहन पासवान, मोहम्मद परवेज, चंदेय सदा रविशंकर कुमार, मिथिलेश आदि ने संबोधित किया।
मधुबनी (रजनीश के झा)। झंझारपुर युवा राष्ट्रीय जनता दल का बैठक का आयोजन चिचड़ी चौक राजनगर में किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष रवि रंजन राजा ने किया एवं संचालन सुनील कुमार राम ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष सह संगठन प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री रामावतार पासवान एवं जिला अध्यक्ष वीर बहादुर थे। मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार घोषणाओं की ढपोरशंखी सरकार है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली विकास योजनाओं में लूट मची है। प्रत्येक साल 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने के बदले छटनी किया जा रहा है। सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए देने के वादे हवा-हवाई रह गई है। देश के सरकारी संगठनों को पूंजीपतियों के हाथों में बेच रहे हैं। देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। युवा राष्ट्र के नवनिर्माण के आधार हैं सत्ता परिवर्तन के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। श्री हिमांशु ने कहा कि राजद अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारों को गांव गांव में ले जाने की जरूरत है। सदस्यता अभियान गांव- गांव ले जाने की बात कहीl सदस्यता अभियान के दौरान सभी जाति धर्म के लोगों को जोड़ा जाए। क्षेत्रीय समस्या को संग्रहित कर संघर्ष करने की बात कही। दुनिया में सबसे महंगा रसोई गैस सिलेंडर भारत में मिलता है। डीजल,पेट्रोल, खाद्यान्न पदार्थ महंगा हो गया है। राज्य, जिला प्रखंड में विकास योजनाओं की लूट मची है। गरीबों का कोई सुनने वाला नहीं है। युवा कमेटी प्रखंड एवं जिला का घोषणा कर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें