बीएसआई मैदान पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जब भी प्रतिभाओं को मौका मिलता है, वह अपनी प्रतिभा के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन करते है। नवनीत सोनी और अराव मसीह बचपन से ही अपनी प्रतिभा के बल पर भोपाल संभाग की टीम में चयनित हुए है। गत दिनों नवनीत सोनी ने सिलेक्शन मैच में 150 रन बनाए थे भोपाल की अंकुर अकादमी के खिलाफ इसके अलावा बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग करने वाले अराव मसीह को जब भी मौका मिला है उसने शानदार प्रदर्शन किया है। 13 साल के नन्हे खिलाड़ी भोपाल डिवीजन की अंडर-14 टीम में खेलते है और गत दिनों सारंग बीडीसीए अंडर 14 इंटर क्लब लीग टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ 222 रन की शानदार पारी खेली थी, वही ग्वालियर के एलएनआईपी ग्राउंड में रीजनल स्टेट मीट के दौरान उनका चयन नेशनल अंडर-18 टीम के लिए हुआ था। इसके अलावा आरव मसीह अहमदाबाद में चल रही बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 बॉयज में मध्य प्रदेश की ओर से भाग ले रहे हैं। अब अंडर-15 टीम में चयन होने पर नवनीत सोनी और अराव मसीह को बधाई देने वालों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, विरेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, अनिल राय, प्रदीप आहुजा, अतुल जैन, दिग्विजय सिंह, भरत गुप्ता, रुपन व्यास, साकेत झंवर, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, महेन्द्र शर्मा, सुरेश नाविक, अमित शर्मा, प्रकेंश राय, सुनील जलोदिया आदि शामिल है।
सीहोर। शहर के प्रतिभाशाली क्रिकेट नवनीत सोनी और अराव मसीह बीएसआई मैदान पर लंबे समय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उक्त दोनों खिलाड़ियों का चयन आगामी पांच जनवरी से होने वाले एमएम जगदाले ट्राफी 2024-2025 के लिए भोपाल संभाग की अंडर-15 टीम के लिए हुआ है। इस मौके पर पीपीसीए अकादमी के नवनीत सोनी उनके कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, आदर्श राय और मोहनिश त्रिवेदी और एकलव्य अकादमी के खिलाड़ी अराव मसीह को उनके कोच अतुल कुशवाह ने चयन पर बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें