- कृष्णा ब्लास्टर के सबसे महंगे खिलाड़ी बने आदर्श राय
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव और क्लब के अध्यक्ष रहे स्व. प्रमोद पटेल की स्मृति में हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल की तर्ज पर एपीएल 2025 सीजन-6 का मेगा ऑक्शन का आयोजन मैदान के सभाकक्ष में किया गया था। इस प्रतियोगिता में चार टीम शामिल हो रही है। जिसमें कृष्णा ब्लास्टर, काका लायंस, क्रिसेंट वारियर्स और साइबेरियन पेंथर है। अब तक के सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में कृष्णा ब्लास्टर के आदर्श राय बने है। जिनको करीब 23 लाख की डिजीटल पाइंट में खरीदा गया है।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर सहित आस-पास के खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से हर साल प्रमोद पटेल की स्मृति में एसपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। आगामी 11 जनवरी से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। हर टीम में 18-18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रतियोगिता में चार टीम को स्थान प्राप्त है। प्रतियोगिता हर शनिवार-रविवार को खेली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें