गाजियाबाद : श्री गुरु गोविन्द सिंह अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़े : डॉ.अलका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2025

गाजियाबाद : श्री गुरु गोविन्द सिंह अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़े : डॉ.अलका

  • मेवाड़ में श्री गुरु गोविन्द सिंह जयंती समारोह आयोजित
  • विद्यार्थियों ने शबद-कीर्तन, कविताओं व सम्भाषण के जरिये गुरु गोविन्द सिंह को किया याद

Govind-singh-jayanti-mewar
गाजियाबाद। ‘श्री गुरु गोविन्द सिंह ने जितने भी युद्ध लड़े वे जातियों से ऊपर उठकर राष्ट्र की सुरक्षा, अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़े। श्री गोविन्द सिंह दूरदर्शी, महान विचारक, योद्धा, महापुरुष और दलितोद्धारक थे। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने श्री गुरु गोविन्द सिंह जयंती समारोह में ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने श्री गुरु गोविन्द सिंह के बाल्याकाल के कुछ प्रेरक संस्मरण भी सुनाये। 


मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षण स्टाफ एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास में गुरु गोविन्द सिंह जैसा महान बलिदानी पैदा नहीं हुआ। देश के लिए उन्होंने अपने पिता व बच्चों का बलिदान तक कर दिया। वह अन्याय के प्रति संघर्ष करते रहे मगर अपनी कौम की आन, बान और शान को नहीं छोड़ा। वह परिवार बलिदान हो जाने के बावजूद टूटा नहीं, बल्कि दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया। उनका संघर्ष किसी एक समुदाय विशेष के साथ नहीं बल्कि अत्याचारियों के खिलाफ था। डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि श्री गुरु गोविन्द सिंह समाज प्रवर्तक थे। सभी जातियों को एक सूत्र में पिरोकर उन्होंने खालसा पंथ बनाया। उनका मानना था कि हर परिवार का एक सदस्य सिख जरूर बने। समारोह में अलका, अंजलि, आयुषी, अन्नु यादव, ज्योति, अर्चना, अंजलि एंड ग्रुप आदि विद्यार्थियों ने शबद-कीर्तन, कविताओं, सम्भाषण के जरिये श्री गुरु गोविन्द सिंह के आदर्शों व उनके जीवन पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन बीएड की छात्राओं आयुषी एवं अंकिता ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: