मधुबनी : सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर राजद की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जनवरी 2025

मधुबनी : सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर राजद की बैठक

Rjd-meeting-madhubani
बिस्फी/मधुबनी (रजनीश के झा)। प्रखंड अंतर्गत जगवन पूर्वी पंचायत के बरदाहा में युवा नेता आरिफ जिलानी अंबर के अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव शिक्षक प्रकोष्ठ प्रो.इश्तियाक अहमद के संचालन सहित युवा राजद जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव, राजद के वरिष्ठ नेता मनोज यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शिवेश्वर प्रसाद सिंह यादव, जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ शंभु प्रसाद यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय के उपस्थिति में सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए युवा नेता आरिफ जिलानी अंबर ने कहा कि किसी भी दल को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं का सजग रहना बहुत जरूरी है। जब तक कार्यकर्ता सजग नहीं रहेगा उस पार्टी का विकास कभी भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद ही एक ऐसा दल है जो हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान के साथ-साथ सबकी भागीदारी भी दे रहा है। चाहे किसी भी जाति धर्म का कार्यकर्ता हो राजद में सबका सम्मान होता है। 


युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने हमेशा से कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। जिसका नतीजा है कि राजद बिहार की एक बड़ी पार्टी रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का ही मेहनत का नतीजा है कि पार्टी हमेशा मजबूत स्थिति में खड़ी रही है। सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के विचारधाराओं को आम जनों तक पहुंचावें। राजद के वरिष्ठ नेता मनोज यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ होता है जो हमेशा पार्टी के झंडा को बुलंद करने का कार्य करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी आलाकमान के द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए निर्धारित समय के पूर्व ही लक्ष्य को पूरा करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख मो. चांद उस्मानी, अशोक यादव, बेचन यादव, पंकज यादव,मो.जुल्फेकार अहमद, अजीत कुमार मंडल, पूर्व उप प्रमुख मो.मोहिद्दीन ,आफताब अहमद,फिरोज अहमद बबलू, हसन रजा, इफ्तेखार अहमद निशु,मो. इम्तियाज, शहाबुद्दीन सरपंच, मो. सालेहीन, मो.निर हुसेन जैद, ऐजाज अहमद,गोलू कुमार ,मुकेश साह,सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: