- गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने किए प्रतिमा पर पुष्प अर्पित
तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क में जिला कांग्रेस के तत्वाधान में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और अपने विचार व्यक्त कर गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। कार्यक्रम में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा निशांत वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम वर्मा, राजाराम बड़े भाई, राजेंद्र वर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, रमेश गुप्ता, मजीद अंसारी, डॉ अनीस खान,भूरा यादव, सुनील दुबे, ओम बाबा राठौर, कपिल उपाध्याय, घनश्याम मीणा, पवन राठौर, आशीष गहलोत, भगत सिंह तोमर,राकेश वर्मा, के के रिछारिया, भगत तोमर, कमलेश चांडक, योगेंद्र राय, ईश्वर ठाकुर, सईद लाला मंसूरी, अजय रैकवार, विनीत गोयल, सुयश तोमर, रामायण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें