सीहोर : गांधी जी के हत्यारे को आज कुछ लोग अपना आइकॉन मानते हैं यह बड़ा दुर्भाग्य : वर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

demo-image

सीहोर : गांधी जी के हत्यारे को आज कुछ लोग अपना आइकॉन मानते हैं यह बड़ा दुर्भाग्य : वर्मा

  • गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने किए प्रतिमा पर पुष्प अर्पित

IMG-20250130-WA0029
सीहोर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को आज कुछ लोग अपना आइकॉन मानते हैं यह हमारा बड़ा दुर्भाग्य है जबकि देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कई आंदोलन किए थे ।  महात्मा गांधी कई बार जेल भी गए थे और उन्होंने अंग्रेजों की यातनाएं सही थी उक्त बात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के बताए हुए अहिंसा के मार्ग पर चल कर देश की सेवा करना ही उन के लिए सच्ची पुष्पांजलि होगी। 


तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क में जिला कांग्रेस के तत्वाधान में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और अपने विचार व्यक्त कर गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। कार्यक्रम में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा निशांत वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम वर्मा, राजाराम बड़े भाई, राजेंद्र वर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, रमेश गुप्ता, मजीद अंसारी, डॉ अनीस खान,भूरा यादव, सुनील दुबे, ओम बाबा राठौर, कपिल उपाध्याय, घनश्याम मीणा, पवन राठौर, आशीष गहलोत, भगत सिंह तोमर,राकेश वर्मा, के के रिछारिया, भगत तोमर, कमलेश चांडक, योगेंद्र राय, ईश्वर ठाकुर, सईद लाला मंसूरी, अजय रैकवार, विनीत गोयल, सुयश तोमर, रामायण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *