मधुबनी : आपदा प्रबंधन की इंटर एजेंसी समन्वय बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

मधुबनी : आपदा प्रबंधन की इंटर एजेंसी समन्वय बैठक

Madhubani-disaster-managemant-meeting
मधुबनी (रजनीश के झा)। अपर समाहर्ता  आपदा प्रबंधन की अध्यक्षता में इंटर एजेंसी समन्वय बैठक समाहरणालय स्थित आपदा शाखा कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई आयोजित। बैठक में शीत लहर से सुरक्षा हेतु व्यापक जन जागरूकता का निर्णय लिया गया। इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था, कंबल वितरण, अगलगी से बचाव हेतु जन जागरूकता, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन एवं नियमित बैठक, शीत लहर एवं अग्लगी से बचाव हेतु मुखिया को आपदा प्रबंधन शाखा से सीधा पत्राचार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग से बाल संरक्षण समितियों के गठन हेतु मुखिया को पत्र निर्गत करना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति जन जागरूकता हेतु लीफलेट का वितरण और सोशल मीडिया का उपयोग के साथ grievance redressal mechanism को सशक्त करना आदि विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई। अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि इंटर एजेंसी ग्रुप अपने नेटवर्क के माध्यम से शीत लहर, अग्नि सुरक्षा और भूकंप सुरक्षा को लेकर जागरुकता करें। यह भी निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी से भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाने हेतु सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया को पत्र निर्गत किया जाए। बैठक में उपस्थित प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन सह उप निदेशक जनसंपर्क परिमल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,आशीष अमन, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार, एसडीएफएसओ अग्निशमन विभाग, श्याम कुमार सिंह जीपीएसवीएस _ यूनिसेफ ने अलग अलग बिंदुओं पर चर्चा की और अपने सुझाव दिए। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: