- एकलव्य कारपोरेट ट्राफी 2025-सीहोर ने वीवायसीसी को छह विकेट से हराया
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बुधवार को खेले गए एक तरफा मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वीवायसीसी ने 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 110 रन बनाए थे। इसमें सागर शुक्ला ने 24 गेंद पर 40 रन, हतम यादव ने 16 रन और बिट्टू ने 13 रन बनाए थे। वहीं सीहोर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अतुल कुशवाहा ने 3 विकेट, चेतन मेवाड़ा, अमित शर्मा, संकेत ने 2-2 विकेट के अलावा शुभम राठौर ने 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर एडवोकेट ने 4 विकेट के नुकसान पर 11.5 ओवर में जीत हासिल की। इसमें हितेश ने 36 रन, अतुल कुशवाहा ने 23 रन, आशीष ने 20 रन और अमित शर्मा ने 15 रन की पारी खेली। वीवायसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ राजपूत ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट, रवि ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें